दीवाली के मौके पर रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई. पिछले काफी वक्त से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. खास बात यह है कि कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, सलमान खान, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, श्वेता तिवारी और रणवीर सिंह जैसे उम्दा एक्टर्स नजर आए हैं. वहीं इस फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो है, जिसकी वजह से इस फिल्म का मजा दोगुना हो जाता है.
‘सिंघम अगेन’ की कमाई
अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिंघम अगेन’ ने रिलीज के पहले दिन 43.50 करोड़ रुपये की भारी कमाई की है. हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें फेरबदल हो सकता है. वैसे इस फिल्म ने फ्रेंचाइजी की ‘सिंघम रिटर्न्स’ (2014) को पीछे छोड़ दिया है, जिसने पहले दिन 32.09 करोड़ रुपये कमाए थे.
क्रिटिक्स ने दिए अच्छे रिव्यू
फिल्म में अर्जुन कपूर भी हैं जो एक बेरहम विलेन की भूमिका में दिखे हैं. ओवरऑल फिल्म को दर्शकों से पहले दिन शानदार रिस्पॉन्स मिला है. वहीं क्रिटिक्स ने भी इसे अच्छे रिव्यू दिए हैं. फिलहाल, मेकर्स को वीकेंड पर इसके कलेक्शन में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है.
साल 2011 में रिलीज हुई थी ‘सिंघम’
बता दें कि साल 2011 में अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ रिलीज हुई थी और इस फिल्म से काजल अग्रवाल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उसके बाद इसकी सीक्वल फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ में करीना कपूर ने काजल अग्रवाल को रिप्लेस कर दिया था.
‘भूल भुलैया 3’ से मिल रही है कड़ी टक्कर
वैसे इस फिल्म के साथ कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की भूल भुलैया 3 भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. इस वजह से सिंघम अगेन की कमाई पर असर पड़ा है, क्योंकि दोनों ही फिल्में इस साल की मच अवेटेड फिल्म थी.