भोजपुरी की ‘धड़कन गर्ल’ शिखा मिश्रा की बेटियों के मुंडन संस्कार में शामिल हुए रामदास आठवले

भोजपुरी फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग की वजह से फैंन्स के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस व बीजेपी नेता बनी शिखा मिश्रा की दोनों बेटियों मिशिका और मिशा के मुंडन संस्कार के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री माननीय रामदास आठवले जी को आमंत्रित किया और उनके शुभ हाथों से भंडारे का शुभारम्भ हुआ. उसके बाद मंत्री जी अपना स्नेह शिखा मिश्रा की दोनों बच्चियों और पूरे परिवार को दिया.

बता दें कि शिखा मिश्रा ने साल 2009 में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले अभिनेता पवन सिंह के साथ अपना डेब्यू किया था. शिखा, उत्तराखंड की रहने वाली हैं और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धड़कन गर्ल के नाम से पहचान बना चुकीं शिखा मिश्रा की शादी 21 नवम्बर, 2018 को हुई थी. उनकी शादी उद्योगपति महेन्द्र तिवारी के साथ ऋषिकेश, उत्तराखंड में हुई थी, जहां भोजपुरी सिनेमा की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं.

शिखा मिश्रा ने रोड टू संगम, फिर दौलत की जंग, जानेमन, धड़कन और कहिया बियाह बोला करबा जैसी फिल्मों में काम किया है.