सावन का महिना हो और हरे रंग में महिलाएं ना ढलें ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस महीने में हरे रंग की चूड़ियाँ सबका दिल जीत लेती हैं और उसपर से गाने भी हरी चूड़ियों की हो तो बात ही कुछ और हो शमा ही बदल देता है ऐसे गीत। ऐसे ही गाने में शुमार है भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह का सावन स्पेशल सॉन्ग ‘देवघर से हरिहर चूड़िया लेले अईहा’ जो रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है.
गुंजन सिंह का यह गाना काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस गाने को अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं । इस गाने में एक बार फिर से भोजपुरी फीमेल म्यूजिक सेंसेशन शिल्पी राज की आवाज गुंजन सिंह के साथ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
यूट्यूब हुआ शिवमय
यूट्यूब पर भी इस गाने ने लोगों का खूब दिल जीता है, शिव भक्तों और दर्शकों के लिए सावन के मौसम में ये खास सौगात है। शिव भक्ति में डूबे इन कलाकारों का ये गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि इस गाने को अमन अलबेला ने लिखा है. वहीं इसका डायरेक्शन आर्यन देव ने किया है।
“देवघर से हरिहर चूड़िया लेले”
दरअसल इस गाने में गायिका देवघर जा रहे सभी शिव भक्तों के सामने अपनी ख्वाहिश जाहिर कर रही है और ईसे कुछ इस तरह से करते हुए वह शिव भक्तों से अपने लिए देवघर की हरी-हरी चूड़ियां लाने को कह रही हैं। आपको बता दें की इस गाने के बोल हैं अईहा”,“देवघर से हरिहर चूड़िया लेले जो वाकई में दिल को छु लेने वाला गीत है।
भोलेनाथ को समर्पित यह गीत
सावन के पवित्र महीने में इस गीत को सुनने का अपना एक अलग ही मज़ा है। गुंजन सिंह का यह सावन स्पेशल सॉन्ग ‘देवघर से हरिहर चूड़िया लेले अईहा’ को कांवड़ यात्रा के दौरान खूब बजाया जा रहा है, और लोग उसपर नाचते गाते हुए देखे गए हैं। चाहे देवघर जा रहे श्रद्धालु हो या घरों में पूजा करने वाले शिव भक्त हर किसी की जुबान पर ये गाना चढ़ चुका है।