बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) में बिहार के मुंगेर की रहने वाली मनीषा रानी (Manisha Rani) छाई रहीं। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में जितने भी कंटेस्टेंट्स आए।
उनमें से दर्शकों को सबसे प्यारा जिसका अंदाज़ लगा वो थीं बिहार की Manisha Rani। जिन्होंने अपने बिहारी अंदाज़ और क्यूटनेस से सभी का दिल ही नहीं जीता बल्कि भरपूर मनोरंजन भी किया।
उनका पहले जैद हदीद (Zaid Hadid) और फिर एल्विश यादव के साथ मस्ती मज़ाक , चुलबुली नोकझोंक ने दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान ला दी थी। हालांकि, एक वर्ग ऐसा भी था जिसका मानना था कि उन्होंने सिर्फ खुद को गेम में रहने के लिए ये सब नाटक किया था।
एलवीश यादव के साथ उनका फ़्लर्ट
Manisha Rani ने घर से बाहर आने के बाद बताया की एलवीश यादव के साथ उनका फ़्लर्ट और प्यार सिर्फ यूँ ही था , वो सब बस एक फन था और कुछ नहीं।
उन्होंने बताया की एलवीश अगर सिंगल रहता और प्रोपोज़ करता तो मई एक्सेप्ट कर लेती पर उसका किसी और के साथ रिलेशन है तो वो इससे अलग ही रहना चाहती है।
इस शो में ‘किस’ नहीं किया
वो एक अच्छा दोस्त है मेरा, Manisha Rani ने बताया। साथ ही मनीषा ने मीडियो को बताया कि उन्होंने कभी किसी को इस शो में किस नहीं किया और सिर्फ मजे कर रही थी. “हर बार जब वे जवाब देते, मैं उन्हें यह कहकर रोक देती कि मेरे पिता शो देख रहे है।
मैं अपनी सीमाएं जानती हूं और जो कुछ भी हो रहा था, वह सब मजे में था.’ मेरा परिवार भी इसे समझता है और मुझे उम्मीद है कि लोग भी इसे व्यापक नजरिए से देखेंग।
मैंने कभी किसी के साथ अपनी सीमा नहीं लांघी । मैं एल्विश को बस चिढ़ाती थी क्योंकि वह एक शर्मीला लड़का है और उसे परेशान होते देखना मजेदार था।
‘तू करे तो रस लीला, मैं करु तो कैरेक्टर ढीला’
और उनके कैरेक्टर को ऑनलाइन निशाना बनाने वाले लोगों के लिए, मनीषा का रिएक्शन बहुत ही मजेदार था. उन्होंने हंसते हुए कहा, “तू करे तो रस लीला, मैं करु तो कैरेक्टर ढीला.” एक्ट्रेस ने कहा कि अगर कोई वास्तव में कुछ गलत करता है, तो वे इसका ऐलान नहीं करेंगे।
“मैं हमेशा इस बात पर मुखर रहती थी कि मैं उनके साथ स्वस्थ तरीके से फ़्लर्ट करूंगी या उन्हें छेड़ूंगी. इसके अलावा, मैं ऐसी व्यक्ति हूं जो अपने आस-पास के सभी लोगों के साथ मजाक करती है, मैं वही हू। मुझे नहीं लगता कि इन घटनाओं से मेरे चरित्र को परिभाषित किया जा सकता है क्योंकि मेरा इरादा हमेशा लोगों को हंसाना था।
बिहार के मुंगेर की रहने वाली हैं मनीषा
बता दें कि टिक-टॉक और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के बाद अब मुंगेर की बेटी मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 में पहुंचीं थीं। मनीषा मुंगेर शहर के शादीपुर की रहने वाली हैं। पिता मनोज कुमार चंडी पेशे से ट्रांसपोर्ट कूरियर संचालक हैं। मां गृहिणी हैं, मनीषा चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं।