अक्षय कुमार (Akshay Kumar), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और यामी गौतम (Yami Gautam) स्टारर फिल्म ‘OMG 2’ भले ही सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को टक्कर नहीं दे पाई हो लेकिन इस फिल्म को भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।
सेक्स एजुकेशन के मुद्दे पर आधारित इस फिल्म को जनता का बेशुमार प्यार मिल रहा है। बता दें की फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो गए हैं और इन 6 दिनों में ‘OMG 2’ ने शानदार कमाई की है। सनी देओल की ‘गदर 2’ की आंधी के बीच अक्षय कुमार स्टारर ‘ओएमजी 2’ ने बीते 5 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन किया।
ताजा ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो Akshay Kumar की ‘OMG 2′ की छठे दिन की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है।
यहां जानें अमित राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने इन दिनों में कितना कलेक्शन किया है।
इस फिल्म ने छठे दिन यानी बुधवार को 7.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से फिल्म ने अब तक 79.47 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है और इसी के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई है।
इस लिहाज से अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 80 करोड़ रुपये के पार हो गया है। 16 अगस्त को OMG 2′ की कुल ऑक्यूपेंसी 30.69 प्रतिशत थी।
गौरतलब है की साल 2012 में आई सुपरहिट फिल्म OMG 2’ को काफी सफलता हासिल हुई थी। अब 11 साल बाद इसका दूसरा पार्ट देखने को मिल रहा जो काफी दमदार है और जिसे खूब सराहा जा रहा है। पहली फिल्म में Akshay Kumar ने भगवान कृष्ण का शानदार किरदार निभाया था। वहीं, ‘ओह माय गॉड 2′ में Akshay Kumar भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे।
OMG 2’ की कहानी सेक्स एजुकेशन पर आधारित है। इस फिल्म में Akshay Kumar ने भगवान शिव के दूत का किरदार निभाया है। आपको बता दें की अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर सोशल ड्रामा फिल्म को टीजर रिलीज के बाद से ही कई विवादों का सामना करना पड़ना रहा था। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को ‘ए सर्टिफिकेट’ देकर पास किया। इतना ही नहीं, फिल्म को उज्जैन के महाकाल मंदिरों के पुजारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा था
वीकेंड में उम्मीद की जा रही है किOMG 2′ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये कमा सकती है। बता दें फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।