Gadar 2 ने दुनिया भर में धूम मचा दिया है। सनी देओल की फिल्म Gadar 2 बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही धमाल मचा रही है। लोग तारा सिंह और सकीना के इतने दीवाने हो गए हैं की इसे एक बार नहीं कई-कई बार देख रहे हैं।
हर दिन Gadar 2 फिल्म की करोड़ों की कमाई हो रही है। ग़दर से हैंडपंप फेमस हुआ था तो इस बार गदर 2 से सनी देओल हथौड़ा लेकर आए हैं।
Gadar 2 फिल्म में विलेन का रोले निभा रहे मनीष वधवा का कहना है की कोरोना काल और कैंसिल कल्चर के चलते बॉक्स ऑफिस पर फिल्में नहीं चल रही थी पर अब असली बॉलीवुड वापिस आ गया है, ये सब सिर्फ सुनी पाजी के हथौड़े का जादू है ।
इस बार के Gadar 2 में सनी देओल का हथौड़ा खूब धमाल मचा रहा है। इस फिल्म का कलेक्शन कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आठवें दिन तक ये फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।
लोगों में इसका जादू इतना ज्यादा है की देर रात तक भी शो हाउसफुल चल रहा है।
थिएटर्स के बाहर लंबी लाइनें हो या सिनेमाघरों में नाचते झूमते फैंस, इसे देखने के बाद ये तो साफ है कि इस फिल्म ने सिनेमाघरों की रौनक वापस लौटा दी है। ‘Gadar 2 को लेकर मार्केट में तगड़ा क्रेज है। थिएटर्स के बाहर लंबे समय बाद हाउसफुल के बोर्ड टंगे हैं।
13 अगस्त को सिनेमाघरों में अपने पहले रविवार को Gadar 2 ने 52 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी इस हिसाब से फिल्म का पहले वीकेंड का कुल कलेक्शन 135.18 करोड़ रुपये है।
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर Gadar 2 फिल्म का सात दिनों में करीब टोटल 284.35 करोड़ हो जाएगा। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि इस वीकेंड तक फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।
देशभर के सिनेमाघरों में जबरदस्त भीड़ और क्रेज देखि जा रही है। दीवानगी का आलम ये है की लोग हाँथ में हथोड़ा और हैंडपंप लेकर Gadar 2 फिल्म को देखने सिनेमाघरों में आ रहे हैं। आपको बता दें की ट्विटर पर मुंबई के गैलेक्सी थिएटर के बाहर का एक वीडियो सामने आया है जिसमे सनी और अमीषा के चाहनेवालों के हाँथ में हैंड पंप और हथौड़ा है।
Gadar 2 की Cast की बात करें तो इसमें सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा मनीष वाधवा, उत्कर्ष शर्मा, लव सिन्हा, सिमरत कौर से लेकर गौरव चोपड़ा जैसे कलाकार लीड रोल में हैं।
Gadar 2 फिल्म में सनी जहां तारा सिंह का किरदार निभा रही हैं, वहीं अमीषा सकीना के किरदार में नजर आ रही हैं. दूसरी ओर, उत्कर्ष शर्मा फिल्म में तारा और सकीना के बेटे की भूमिका निभा रहे हैं. 2 घंटे 50 मिनट की गदर 2 थोड़ी लंबी है और इसे आसानी से 30 मिनट तक छोटा किया जा सकता था. फिलहाल, यह बॉक्स ऑफस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
22 साल पहले अनिल शर्मा ने ही ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का डायरेक्शन किया था। उस समय बंटवारे पर बनी इस फिल्म ने चारों ओर आग लगा दी थी। तब Gadar ने पहले वीकेंड तक 4 करोड़ रुपये का कारोबार किया था तो 133 करोड़ रुपये का इसका लाइफटाइम बिजनेस था।