फिल्मों में, ख़ास कर बॉलीवुड में, जब हीरोइन 40 साल पार कर जाती है तो उससे काफी कम काम मिलता है और जो मिलता भी है वो माँ, बड़ी बहन, भाभी या किसी और बुजुर्ग महिला कि भूमिका होती है। कंगना रनौत (Kangana Ranaut), जो अपनी बेबाक विचारों के लिए मशहूर हैं, ने ऐश्वर्या राय बच्चन कि पोन्नियिन सेलवन 1 में भूमिका का जिक्र करते हुए कहा है कि 40 और 50 की उम्र पार कर चुकी महिला कलाकारों के लिए गानों के रूप में और अधिक प्रशंसा की जरूरत है।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा है कि बॉलीवुड में गीतकारों ने केवल एक युवा महिला की सुंदरता के बारे में गाने लिखने पर ध्यान देते हैं, जबकि चालीस या पचास वर्ष की महिलाओं भी काफी आकर्षित होती हैं लेकिन उनके बारे में नहीं लिखा जाता। अभिनेता ने अपनी बात पर प्रकाश डालते हुए ऐश्वर्या राय की फिल्म पोन्नियिन सेलवन 1 से उनकी एक क्लिप साझा की।
कंगना (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो को साझा करते हुए जिसमें नंदिनी ( ऐश्वर्या राय ) को पोन्नियिन सेलवन I में कुंडवई (त्रिशा कृष्णन) से मुलाकात करते हुए दिखाया गया है लिखा, “बॉली गीतकारों ने सोलह साल की बाली उमरिया के बारे में काफी कुछ लिखा है, लेकिन चालीस/पचास की उम्र वाली महिला में कामुकता का बखान करने से चूक गए हैं, क्योंकि वह न केवल सुंदर है, बल्कि स्मार्ट और अनुभवी भी है… एक घातक संयोजन। दो चन्द्रमा।”
49 साल की ऐश्वर्या ने पोन्नियिन सेलवन I और II में अपने लुक के लिए खूब तारीफ बटोरी है। कई लोगों का मानना था कि वह फिल्म में सबसे खूबसूरत लग रही थीं। पोन्नियिन सेलवन: I और II का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। पोन्नियिन सेलवन: I 28 अप्रैल 2022 को सिनेमा घरों में आयी थी जबकि इसकी अगली कड़ी पोन्नियिन सेलवन: II ३० सितम्बर 2023 को रिलीज़ होगी। दोनों ही तमिल भाषा की महाकाव्य ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है और इसमें विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्थी, जयराम, तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज, प्रभु, आर सरथकुमार, आर पार्थिबन, रहमान, लाल और विक्रम प्रभु ने काम किया है।