Gadar 2 सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2 ) का जलवा बना हुआ है। सनी देओल (Sunny Deol) की इस फिल्म की तारीफ फैंस ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी भी बढ़-चढ़कर कर रहे हैं।‘गदर 2’ आए दिन कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है।
22 साल बाद फिर से तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। Sunny Deol के फिल्म के सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं और फैंस टिकट नहीं मिलने की वजह से परेशान हैं। ऐसे में फैंस वेट कर रहे हैं कि ग़दर २ फिल्म कब ओटीटी पर रिलीज होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Sunny Deol Gadar 2 को OTT पर रिलीज के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म को रिलीज हुए एक ही हफ्ता हुआ है और ये बड़े पर्दे पर गदर मचा रही है। ऐसे में मेकर्स पूरी तरह से बिग स्क्रीन्स का फायदा उठाने के मूड में हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स फिल्म को किसी भी दूसरे प्लेटफार्म पर दिवाली क आसपास ही दिखने का प्लान कर सकते हैं। हालाँकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
Gadar 2 जी5 पर रिलीज हो सकती है क्योंकि वो फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं. प्रोड्यूसर ने बताया कि जी के पास फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट दोनों राइट्स हैं. बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है जिसकी वजह से डिजिटल स्ट्रीमिंग में देरी की जा रही है।
Sunny Deol की Gadar 2 फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फैन्स के बीच इसे लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है।
Gadar 2 ने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ से अधिक की कमाई की थे। दूसरे दिन Sunny Deol की ‘गदर 2’ का कलेक्शन 43.08 करोड़ रहा था जबकि तीसरे दिन 51.7 करोड़, चौथे दिन 38.7 करोड़ और पांचवे दिन 55.5 करोड़ रुपए फिल्म का कलेक्शन किया है। जो पांचों दिनों में सबसे अधिक है।
Gadar 2 फिल्म की सफलता इस बात की ओर इशारा करने लगी है कि ये बड़ी ब्लॉकबस्टर हिन्दी फिल्मों में से एक होगी। बेशक सनी देओल की ‘गदर 2’ शाहरुख की ‘पठान’ के आस-पास भी नहीं है लेकिन कमाई के मामले में अब तक ये फिल्म स्पाई थ्रिलर ‘पठान’ के बाद इस साल की दूसरी ऐसी मूवी बन गई है, जिसने सबसे अधिक कमाई की है। आने वाले दिनों में हो सकता है कि तारा सिंह की ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए।