Prakash raj जो फिल्मों में दमदार एक्टिंग के साथ ही अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर हैं उन्हें सोशल मीडिया पर लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के जाने माने दिग्गज एक्टर प्रकाश राज(Prakash raj) इन दिनों चर्चा में हैं. शनिवार को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर Chandrayaan 3 से संबंधित ट्वीट किया था। जिसके बाद लोगों ने उन्होंने जमकर ट्रोल किया था और इस ट्वीट में इसरो(ISRO) का मजाक बनाने पर उन्हें यूजर्स ने खरी खोटी सुनाई थी।
बता दें कि ‘चंद्रयान-3’ से सम्बंधित उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की थी जो प्रकाश राज को भारी पड़ गया था। इस तस्वीर को शेयर करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर ट्रोलर उनसे काफी गुस्सा हुए इन और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया ।
Prakash raj ने ट्विटर पर बनियान और लुंगी पहने एक चाय वाले का कार्टून फोटो किया था और इंडियन मून मिशन पर तंज किया था। अब उन्होंने इस पोस्ट पर सफाई दी है।
अपने सफाई में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बताया है कि यह महज एक मजाक था. उन्होंने लिखा-नफरत केवल नफरत देखती है. मैं आर्मस्ट्रॉग के समय के एक मजाक का जिक्र कर रहा था. हमारे केरल चायवाला का जश्न मना रहा हूं, ट्रोल्स ने किस चायवाले को देखा?? अगर आपको कोई मजाक समझ में नहीं आया तो मजाक आप पर है. बड़े हो जाओ, जस्ट आस्किंग.
एक यूजर ने कहा कि इस तरह की तस्वीर शेयर करके आप हमारे वैज्ञानिकों का मजाक उड़ा रहे हैं. चार्ली नाम के एक हैंडल से लिखा कि चंद्रयान मिशन बीजेपी का नही, बल्कि इसरो का है अगर इसमें सफलता मिलती है तो वह भारत देश की सफलता होगी, किसी पार्टी की नहीं. आप क्यों चाहते हैं कि यह मिशन फेल हो जाए बीजेपी महज एक सत्ताधारी पार्टी है. एक दिन वह चली जाएगी. इसरो कई सालों तक रहेगा और हमें गर्वित करता रहेगा
लेकिन Prakash raj इस सफाई के बाद भी लोगों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा
भले ही Prakash raj ने अपने पोस्ट पर अपना पक्ष साफ कर दिया हो लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका पीछा नहीं छोड़ा उनकी इस सफाई पर एक यूजर ने कमेंट किया- ‘अब आप रिएक्शन देखने के बाद हर चीज को घुमा देते हैं… अच्छा मजाक है Prakash raj ‘ वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा- ‘आपको सफाई देने की जरूरत क्यों महसूस हुई? क्या आपको परेशानी हो रही है?’