Rajinikanth फिल्म ‘जेलर’ के साथ साथ एक और मुद्दे पर अभी काफी सुर्खियां में हैं। हाल ही में साउथ के हीरो रजनीकांत लखनऊ गए थे, वहां वो सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले थे। इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ के पैर छुए। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा था।
क्योंकि रजनीकांत योगी आदित्यनाथ से उम्र में २० साल बड़े हैं, इस वजह से लोगों में इस बात से नाराज़गी पैदा हो गयी और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।
योगी आदित्यनाथ के पैर छूने वाली Rajinikanth की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया के यूजर्स दो गुट में बंट गए थे, जहां एक तरफ लोगों ने अभिनेता की तारीफ की तो वहीं कई लोगों को यह बात पसंद नहीं आई।
हर किसी के जहन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर उम्र में बड़े Rajinikanth ने सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर क्यों छुए।
इस बीच रजनीकांत चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए जहां उन्होंने अपने इस जेस्चर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि- “योगियों या सन्यासियों के पैर छूना और उनका आशीर्वाद लेना मेरी आदत है। भले ही वो मुझेस छोटे हों। मैंने बस यही किया।”
Rajinikanth ने कहा कि- किसी संन्यासी या फिर योगी के पैर छूना उनकी पुरानी आदत है। जब भी ऐसे किसी शख्स से मिलते हैं तो उनके पैर जरूर छूते हैं। सीएम योगी के पैर छूना भी इसी आदत का एक हिस्सा था, यही नहीं रजनीकांत ने ये भी बताया कि जब वे किसी संन्यासी या संत के पैर छूते हैं तो उसकी उम्र नहीं देखते हैं। आयु में वह भले ही उनसे छोटा हो, लेकिन उनके काम की वजह से वो पूजनीय हो जाता है।
बता दें कि, Rajinikanth की फिल्म जेलर 10 अगस्त को रिलीज हुई है। इस फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी की स्क्रीनिंग के लिए ही रजनीकांत सीएम योगी से मिले थे। जहां उन्होंने यूपी यात्रा भी की और प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी।