69वें National Film Awards 2023 के विनर्स की अनाउंसमेंट हो चुकी है जो आज शाम 5 बजे शुरू हुई थी। “Sardar Udham को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है और ,Best actor Allu Arjunऔर Best Actress Aliya Bhatt को घोषित किया गया है।
कृति सेनन को उनकी फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का आईफा 2022 अवॉर्ड मिला है.
वहीँ बेस्ट एक्शन डायरेक्शन का अवार्ड RRR को मिलता है। इस साल साउथ फिल्म ‘RRR’ ने दुनियाभर में खूब धूम मचाई है, फिल्म ने इंटरनेशनल लेवल पर ऑस्कर भी जीता है।
बेस्ट नरगिस दत्त अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन- द कश्मीर फाइल्स
स्पेशल जूरी अवॉर्ड- शेरशाह
बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम सिंह
बेस्ट गुजराती फिल्म- छेल्लो शो
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- 777 चार्ली
बेस्ट मैथिली फिल्म- समांतर
बेस्ट मराठी फिल्म- Ekda Kay Zala
बेस्ट मलयालम फिल्म- होम
बेस्ट तमिल फिल्म- Kadaisi Vivasayi
बेस्ट तेलुगू फिल्म- Uppena
सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड्स के बारे में चर्चा की जाए तो वह नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स है। हर कोई बड़े ही बेसब्री के साथ हर बार की तरह नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
National Film Awards 2023 में इस बार साउथ फिल्मों का दबदबा रहा है। इनमें मलयालम फिल्म ‘नायट्टू’ के जोजू जॉर्ज सर्वश्रेष्ठ एक्टर पुरस्कार की रेस में आगे चल रहे हैं. फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ भी कई कैटेगरी में अवॉर्ड जीत सकती है। फिल्म ‘मिननल मुरली’ भी अवॉर्ड जीतने की रेस में आगे चल रही है। लेकिन इस साल कौन नेशनल अवॉर्ड अपने नाम करेगा, इसके लिए फैंस को शाम तक इंतजार करना होगा.
बता दें की X (पहले ट्विटर) पर नेशनल अवॉर्ड ट्रेंड कर रहा है। सभी अपने अपने पसंदीदा कलाकार को सपोर्ट कर रहे हैं।
एक्टर राम चरण, अल्लू अर्जुन और राम चरण के नाम भी ट्रेंड में बने हुए हैं।
नेशनल अवॉर्ड को पीआईबी (प्रेस सूचना ब्यूरो) के ऑफिशियल फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं. ये शाम 5 बजे से शुरू होगा।
बेस्ट एक्ट्रेस के लिए आलिया-कंगना का नाम
National Film Awards 2023 के विनर्स की अनाउंसमेंट आज शाम घोषित हो जाएगी। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगिरी में आलिया भट्ट और कंगना रनौत का नाम सामने आ रहा है। आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए और कंगना रनौत को थलाइवी के लिए नॉमिनेट किया गया है।
कई मलयालम फिल्में प्रतिष्ठित पुरस्कारों की प्रबल दावेदार हैं, जैसे ‘नायट्टू’, ‘मिननल मुरली’ और ‘मेप्पडियन’।
बता दें कि National Film Awards 2023 देश के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों में शामिल है. इसकी स्थापना 1954 में की गई थी. भारत सरकार के फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा इस भारत रे इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल और इंडियन पैनोरमा के साथ 1973 में प्रशासित किया गया था।
बेस्ट एक्टर के लिए साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का नाम
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने फिल्म ‘पुष्पा: द राइज – पार्ट 1’ में अपने अभिनय का बेहद शानदार जलवा दिखाया. साल 2023 के 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में अभिनेता बेस्ट एक्टर की कैटेगिरी में प्रबल दावेदार हैं. इतना ही नहीं बल्कि बेस्ट एक्टर की कैटेगिरी में ‘आरआरआर’ फेम रामचरण और जूनियर एनटीआर भी है.
पिछली बार National Film Awards में बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में अजय देवगन और साउथ सिनेमा के कलाकार सूर्या को विजेता घोषित किया था। अजय को फिल्म ‘तान्हाजी’ और सूर्या को ‘सोरारई पोटरू’ के लिए इस खास सम्मान से नवाजा गया था।
जबकि सूर्या की इस फिल्म की एक्ट्रेस अपर्णा बलमुरली को सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स मिला था। इतना ही नहीं सोरारई पोटरू को बीते साल इस अवॉर्ड्स समारोह में बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब भी हासिल हुआ था।