Moammar Rana ने पॉडकास्ट शो में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को लेकर भद्दा कमेंट किया है जिसे सुनकर सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है।
ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। पर इस बार ऐसा कुछ हुआ है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। शो में Moammar Rana ने ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा को लेकर भद्दा कमेंट किया और मेड तक कहा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाने-माने पाकिस्तानी एक्टर Moammar Rana पाकिस्तानी होस्ट नादिर अली (Nadir Ali) के पॉडकास्ट शो में आये थे। इंटरव्यू के दौरान जब नादिर अली ने मोअम्मर से पूछा कि उन्हें पाकिस्तान में कौन सी अभिनेत्री बिना मेकअप के भयानक लगती है तो मोअम्मर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान में ऐसी कोई नहीं लगती है।
जब होस्ट नादिर ने Moammar Rana से ये पूछा कि अब ये बताओ आप की आपको इंडिया में सबसे ज्यादा कौन भयानक लगती है तो मुनावर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका का नाम लिया। उन्होंने कहा कि उनका कभी प्रियंका पर क्रश था, लेकिन जब वह उनसे आमने-सामने मिले तो उनका सारा ही क्रश खत्म हो गया।
इस वायरल वीडियो में ये भी कहते नज़र आये वो की एक बार वो किसी इवेंट में गए थे और वहां एक महिल उनकी बगल में आकर बैठ गयी थी जो पीछे सलमान से बातें कर रही थी.
Moammar Rana कहा कि “एक बंदी मेरे बगल में आकर बैठ गई और वह मेरे दूसरे साइड बैठे सलमान से बात कर रही थी। सोच रहा था किधर जाऊँ कभी आगे कभी पीछे हो रहा था मैं। थोड़ी देर बाद वह महिला उठकर चली गई। मैंने सलमान से पूछा, कौन है ये?”
ये बातें सुनकर होस्ट Nadir ने बोला- ‘नौकरानी है, क्या है?’