Dream Girl 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और ये लोगों द्वारा काफी पसंद की जा रही है .
Dream Girl 2 लोगों को लगी बहुत खास
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. और ये फिल्म उन्ही में से एक है. आयुष्मान खुराना की इस फिल्म को लोग पैसा वसूल फिल्म बता रहे हैं और सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने यह भी कहा है कि यह फिल्म मजेदार डायलॉग्स और हिलेरियस सेच्युशन से भरी हुई है। सिर्फ यही नहीं, एक अन्य यूजर ने यह भी ट्वीट किया है, “Dream Girl 2 एक काफी एंटरटेनिंग फिल्म है।”
फुल एंटरटेनमेंट मूवी
ट्विटर पर Dream Girl 2 मूवी को काफी सराहा जा रहा है . लोग इसे फुल फॅमिली के साथ देखने की सलाह दे रहे हैं . पब्लिक का कहना है है ये फुल एंटरटेनमेंट मूवी है वहीँ एक वर्ग ऐसा भी है जिनका कहना है लड़कियों का मज़ाक उड़ाया गया है इस फिल्म में .
कॉमेडी से भरपूर
कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को डायरेक्टर एकता कपूर और शोभा कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म में लंबी-चौड़ी कास्ट है। आयुष्मान और अनन्या के अलावा परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, अभिषेक बनर्जी, मंजोत सिंह और सीमा पाहवा नजर आए हैं। Dream Girl 2 फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
फिल्म की कहानी
ड्रीम गर्ल 2′ फिल्म में एक एक छोटे शहर के लड़के करम (आयुष्मान खुराना) की कहानी दिखाई गई है जो मथुरा में रहकर गंभीर जीवन जीने की कोशिश कर रहा है. रात दिन पिता के तानों के बीच अपने लिए रोजगार की तलाश में लगा हुआ है. इसी दौरान उसे परी (अनन्या पांडे) से प्यार हो जाता है, लेकिन जीवन में एक अप्रत्याशित मोड़ आ जाता है. इसकी वजह से करम को पूजा बनना पड़ता है. पूजा की जिंदगी रोचक और दिलचस्प कहानी से भरपूर है जिसे देखने के लिए आपको सिनेमाघर का रुख करना पड़ेगा.
महिला बनना आसान नहीं
इस बार कॉल सेंटर से निकलकर पूजा वास्तविक जिंदगी में आ चुकी है। करमवीर को महिला गेटअप में तालियां लूटने की बात फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में ही साबित हो चुकी है। लेकिन, स्टेज पर सीता या राधा बनना बहुत आसान है और असल जिंदगी में महिला बनकर रहना उससे कहीं मुश्किल। इन मुश्किलों के चलते ही तो कॉमेडी पैदा होती है, Dream Girl 2 की कहानी कुछ ऐसी ही है .
उत्साहित आयुष्मान खुराना
ड्रीम गर्ल 2′ का हिस्सा बनने पर आयुष्मान खुराना कहते हैं, “मैं ड्रीम गर्ल 2 को लेकर बहुत उत्साहित हूं. बालाजी मोशन पिक्चर्स के साथ यह मेरी दूसरी फिल्म है और मैं एकता का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाया और इसे बड़ा बनाया. मुझे राज शांडिल्य के रूप में एक अच्छा दोस्त मिल गया है. उसके साथ एक फिर से काम करना मेरे लिए रोमांचक है.”
डायरेक्टर राज शांडिल्य
यूजर ने कहा
कई यूजर्स ने इस फिल्म को सुपर हिट भी बताया है। एक यूजर ने ट्वीट किया, “आयुष्मान खुराना की एक्टिंग सुपर हिट है.. पूजा एक बार फिर से लौट आयी है ” सिर्फ यही नहीं, लोगों ने अनु कपूर की भी एक्टिंग की जमकर तारीफ भी की है।
कास्ट
आयुष्मान और अनन्या के अलावा परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, अभिषेक बनर्जी, मंजोत सिंह और सीमा पाहवा नजर आए हैं। Dream Girl 2 फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।