‘Gadar 2’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ के आने से सनी की फिल्म का एकछत्र राज थोड़ा कमजोर तो हुआ है, मगर फिर भी ग़दर 2 की कमाई निरंतर बढ़ती ही जा रही है. इस फिल्म की स्टोरी लाइन लोगों को इतना ज्यादा पसंद आ रहा है की लोग एक बार नहीं कई कई बाए इस मूवी को देख रहे हैं. यही वजह है कि हर हफ्ते सनी देओल की मूवी ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 400 करोड़ रुपये पार कर लिए हैं।
‘Gadar 2’, 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने सिर्फ 8 ही दिन में 300 करोड़ रुपये का पहाड़ जैसा आंकड़ा पार कर लिया था और 12 दिन में इसकी कमाई 400 करोड़ रुपये के पार जा चुकी थी. अब यह 500 करोड़ रुपये को पार करने की राह पर निकल पड़ी है. दूसरे हफ्ते के शुरुआती वीक डेज में फिल्म के कलेक्शन में गिरावट जरूर देखी गई, लेकिन ठीक-ठाक कमाई कर फिल्म ‘Gadar 2’ 400 करोड़ रुपये के पार निकल चुकी है.
‘ड्रीम गर्ल 2’ के आने से पड़ा असर
शुक्रवार को आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज़ हुई जिससे ‘गदर 2’ के सामने थोड़ी बढ़ा आयी इसकी कमाई पर असर पड़ा. क्यूंकि सबसे काम कमाई उसी दिन को हुई. पूरे बॉक्स ऑफिस रन में फिल्म का सबसे कम कलेक्शन वाला दिन रहा शुक्रवार.
500 करोड़ रुपये की सफर पर
लेकिन शनिवार को फिर इसकी कमाई का ग्राफ ऊपर आया और फिल्म अच्छी कमाई करते हुए 500 करोड़ रुपये की सफर पर निकल पड़ी है. ट्रेड रिपोर्ट्स के शुरूआती अनुमान बताते हैं कि ‘गदर 2’ ने 16 वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 से 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही 16 दिन में सनी देओल की फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 438 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच गया है.
इस धामाकेदार कलेक्शन के साथ फिल्म ने एक बार फिर से एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और सिनेमाघरों में अब भी लगातार बना हुआ है.
वर्ल्डवाइड कमाई
वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में ‘Gadar 2’ फिल्म रजनीकांत की ‘जेलर’ से महज एक करोड़ रुपये की दूरी पर है। दुनिया भर में फिल्म ने 522.8 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं, इंडिया ग्रास की बात करें, तो 472.8 करोड़ रुपये फिल्म ने कमाई की है।
शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर कमाई का आंकड़ा बड़ा है और रिपोर्ट बता रहे हैं की रविवार को भी ”Gadar 2′ की कमाई थोड़ी सी बढ़ सकती है. 17 दिन में सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपये कमा सकता है.