Nawazuddin Siddiqui की शानदार एक्टिंग से सभी वाक़िफ़ हैं. उन्होंने एक बार फिर अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सबके होश उड़ा दिए हैं. नवाज की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म हड्डी का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ट्रेलर देखने के बाद लोगों का मुँह खुला का खुला रह गया है.
Nawazuddin Siddiqui ने बता दिया कि इंडस्ट्री में अभी उनकी तरह एक्टिंग करने वाला कोई नहीं है. किन्नर के किरदार में नवाज़ ने जो काम किया है उसे देखकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. हालाँकि इस तरह के किरदार निभाने से हीरो बचते हैं क्यूंकि ये अपने आप में एक बहुत challenging role है .
इसमें Nawazuddin Siddiqui को किन्नर महिला के किरदार में दिखाया गया है. नवाज का खतरनाक रूप भी आपको फिल्म में देखने को मिलेगा. इस फिल्म में बदले की आग में जलते वो लोगों को मारते काटते नज़र आ रहे हैं.
ये फ़िल्म 7 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी.
फ़िल्म में विलेन का रोल डायरेक्टर अनुराग कश्यप निभा रहे हैं कहानी Nawazuddin Siddiqui के बचपन से शुरू होती हैं जिन्हें लोग किन्नर होने की सजा देते हैं भीड़ उनकी लिंचिंग करती है और उन्हें फांसी पर लटका देती है Nawazuddin Siddiqui ने इस फ़िल्म के लिए सिर्फ ट्रांसजेंडर का रूप नहीं रखा बल्कि वो इस किरदार में बखूबी उतर गए हैं.
वहीं अनुराग इसमें विलेन प्रमोद अहलावत बने हैं जो नवाज के पूरे खानदान का मर्डर कर देता है. कहानी हड्डी के बदले की है। इसके कुछ कुछ डायलॉग्स बहुत ही शानदार है जो लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही है.
पता है लोग हमसे क्यों डरते हैं? हमारा आशीर्वाद बहुत शक्तिशाली होता है और श्राप बहुत भयानक और उससे भी भयावह होता है हमारा बदला…
- मुझे डराया मत करो… मैं डर जाता हूं…
- मैं औरत थी, औरत हूं और औरत रहूंगी
फिल्म का ट्रेलर देख कर आप इस फिल्म को देखने के लिए मज़बूर हो जायेंगे. इस फिल्म में एक से एक बढ़कर किरदार हैं जिन्होंने अपने रोल को बखूबी निभाया है. लेकिन सबसे ज्यादा दमदार रोल नवाजुद्दीन का ही है.
नवाजुद्दीन के अलावा ‘हड्डी’ में अनुराग कश्यप और ईला अरुण ने भी काम किया है. ये फिल्म डायरेक्टर अक्षत अजय शर्मा ने बनाई है. इस फिल्म को अक्षत अजय शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इसमें नवाज और अनुराग के अलावा मोहम्मद जीशान अय्यूब, इला अरुण और सौरभ सचदेव जैसे कलाकार नजर आएंगे। इससे पहले ओटीटी पर नवाज की घूमकेतु, रात अकेली है, सीरियस मैन और टीकू वेड्स शेरू समेत कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं।