Gadar 2 बॉक्स ऑफिस पर बवाल कमाई कर रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़े कई ट्वीट्स दिखाई दे रहे हैं। इनमें कुछ दर्शकों के हैं तो कुछ जाने-माने क्रिटिक्स के हैं। फिल्म समीछक तरन आदर्श ने इस फिल्म को ब्लॉक बस्टर बताया है, उन्हें ये फिल्म काफी पसंद आयी है. उन्होंने लिखा है कि यह उम्मीदों पर खरी उतरी।
450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, ‘गदर 2’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी में 450 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है.
फिल्म ने यह बेंचमार्क मात्र 17 दिनों में हासिल किया है
इससे पहले ‘पठान’ के नाम यह रिकॉर्ड था। शाह रुख खान की फिल्म ने 18 दिनों में 450 करोड़ के आंकड़े को टच किया था. इस फिल्म ने 17 दिनों में दुनिया भर में 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म समीछक तरन आदर्श ने ट्वीट में कहा है, ऐतिहासिक दौड़ जारी है… गदर 2 बड़े पैमाने पर Unbeatable और unshakable movie है।
गौरतलब है की कुछ दिन पहले भी उन्होंने ग़दर २ के बारे में ट्वीट करते हुए कुछ अच्छाइयां और कमियां बताई थी .
तरण ने बताई ‘गदर 2’ में कमी
मूवी के बारे में तरण आदर्श ने लिखा है, “गदर 2 पुराने जमाने का अपने आप में बेहतरीन देसी एंटरटेनमेंट है। सनी देओल बड़े पर्दे पर प्रतिशोध के साथ वापस आए हैं। वह हमेशा की तरह खतरनाक लग रहे हैं। गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा देगी। देशभक्ति के रस में कई यादें मिली हैं, जो इसे तगड़ा पैसा कमाने वाली फिल्म बना देगा।”
साथ ही लिखा, “गदर 2 भारी उम्मीदों पर खरी उतरी। इसमें ड्रामा है, इमोशंस हैं, एक्शन है।” तरण ने आगे यह भी लिखा, “फिल्म थोड़ी छोटी हो सकती थी और कुछ सीक्वेंस जबरदस्ती खींचने नहीं चाहिए थे।”
‘गदर 2’ तारा सिंह की कहानी
Gadar 2 तारा सिंह की कहानी है, जो अपने बेटे चरणजीत सिंह उर्फ़ जीते, जिसका किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है, को बचाने के प्रयास में सीमा पार जाता है। जीते इस ग़लतफ़हमी में पाकिस्तान जाता है की उसके पिता को वहां की सेना ने सीमा पर झड़प के दौरान बंदी बना लिया है। वर्ष 1971 के दौरान लाहौर में सेट, ‘गदर 2’ भारत और पाकिस्तान के बीच नफरत भड़काने वालों के प्रति तारा सिंह के निरंतर गुस्से को दर्शाती है।
भारत के विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म
Gadar 2 , ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की अगली कड़ी है, जो 2001 में 1947 में भारत के विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म थी।
500 करोड़ के क्लब में एंट्री
सनी देओल की फिल्म 500 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है. फिल्म का ऐसा शानदार कलेक्शन मेकर्स, स्टारकास्ट और फैंस के लिए बड़ी ट्रीट से कम नहीं है. 22 साल बाद आकर सनी की फिल्म को जो जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, वो काबिल-ए-तारीफ है.
‘गदर 2’ ने रिलीज के 17वें दिन की कमाई
Gadar 2 बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही राज कर रही है. फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. रिलीज के 17 दिन बाद भी ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में खूब गर्दा उड़ा रही है और इसी के साथ जमकर कमाई भी कर रही है. तीसरे वीकेंड पर भी फिल्म ने खूब नोट छापे.
तीसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाला आय़ा और इसने 13.75 करोड़ का कारोबार किया वहीं अब Gadar 2 की रिलीज के 17वे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने रिलीज के 17वें दिन बंपर कमाई करते हुए 17 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘गदर 2’ की 17 दिनों की कुल कमाई अब 456.95 करोड़ रुपये हो गई है.
Gadar 2 की ये तूफानी कमाई यही नहीं रुकने वाली है.