‘Bambai Meri Jaan’: ट्रेलर रिलीज, 3 मिनट के ट्रेलर मे गन, गोली और…….

Bambai Meri Jaan Kay Kay Menon Avinash Tiwari

‘Bambai Meri Jaan’ एक क्राइम स्टोरी सीरीज है जो प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी। यह खतरनाक क्राइम सीरीज किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकती है। एंटरटेनमेंट की दुनिया में दर्शकों के देखने के लिए एक से बढ़कर एक फिल्म और वेब सीरीज मौजूद है और रोजाना कोई नई कहानी पेश की जाती है। आजकल बड़े परदे से ज्यादा लोग एंटरटेनमेंट तलाशने के लिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर ज्यादा पहुंचते हैं।

पहले सिनेमाघर में दिखाई जाने वाली 3 घंटे की फिल्म की जगह अब धीरे-धीरे अलग-अलग एपिसोड में आने वाली वेब सीरीज ने ले ली है। OTT प्लेटफॉर्म्स ने दर्शकों को यह सुविधा दी है कि वह जब जहां चाहें, बस अपना मोबाइल निकाल कर वेब सीरीज का एपिसोड खोल कर उसे देख सकते हैं। ज्ञात हो की कुछ दिनों पहले सीरीज ‘बंबई मेरी जान’ का पोस्टर जारी किया गया था। वहीं, आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो 1970 के दशक में बंबई में तेजी से फैलते माफिया राज की कहानी है।

इस सीरीज में मुंबई में हुए रूह को झकझोर कर रख देने वाले कांड दिखाए गए हैं। पूर्णतया ”Bambai Meri Jaan’ सीरीज में उस समय की माफिया राज को दिखाया गया है। इसकी कहानी देखते समय आपके सामने नए-नए खुलासे होंगे, जो चौंका देंगे। यह सच्ची घटना पर बनाई गई सीरीज है।

Farhan Akhtar

‘Bambai Meri Jaan’ में केके मेनन और अविनाश तिवारी लीड रोल में हैं। केके एक ईमानदार पुलिसवाले ‘इस्माइल कादरी’ के रोल में हैं, तो अविनाश उनके बेटे ‘दारा कादरी’ का किरदार निभा रहे हैं। अविनाश का किरदार बिलकुल अलग है उन्हें अपने पिता की राह पर नहीं चलना है बल्कि पावर और पैसा उनका मुख्या उद्देस्य है इशलिये वो पिता की राह पर न चलते हुए पावर और पैसे की दुनिया को चुनता है और एक बहुत बड़ा माफिया बन जाता है।

ट्रेलर की शुरुआत में पहला डायलॉग की शुरुआत “जब ईमानदारी भूख से टकराती है तो हमेशा हारती है। मैं ईमानदार था पर डरा भूखा था।” के साथ होती है, जो कुछ हद तक इस सीरीज की कहानी को बयां कर देता है। उसके बाद आगे इस्माइल कादरी को दिखाया जाता  जिसे जुनून है कि वो पूरे बंबई से आतंकवाद को पूरी तरह से ख़तम कर दे वहीं, गरीबी और भूख से परेशान दारा कादीर के लिए पिता के उसूल कोई मायने नहीं रखते।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

‘Bambai Meri Jaan’ में अविनाश तिवारी मुख्य भूमिका में हैं , जिन्होंने हाल ही में नेटफ्लिक्स की ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में उपस्थिति दर्ज कराई है, अब दो आगामी रिलीज की तैयारी कर रहे हैं और एक अहम प्रत्याशा पैदा की है। इनमें से एक है ‘काला’, जिसका प्रीमियर डिज़्नी+हॉटस्टार पर होने वाला है, जबकि दूसरी प्राइम वीडियो पर बहुप्रतीक्षित ‘बंबई मेरी जान’ है। अविनाश विभिन्न शैलियों में लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों पर जादू चला रहे हैं।