Kangana Ranaut ‘हम भारतीय हैं इंडियंस नहीं’ दो साल पहले ही कहा था’

Kangana Ranaut India Indians BHARAT

Kangana Ranaut एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक बयानबाजी को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। देशभर में इंडिया का नाम बदलने के ऊपर विवाद छिड़ा हुआ है. नाम को लेकर इसपर खूब राजनीति हो रही है इस बात पर कोई इससे सहमत है तो कोई इसे गलत बता रहा है. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना ने विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गयीं हैं.

गौरतलब है की भारत में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) की तैयारियां जोरों से चल रही है, जो 9 से 10 तक होने वाला है। इसी बीच भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) के निमंत्रण पत्र पर INDIA को BHARAT लिखे जाने की चर्चा हो रही है। ऐसे में Kangana Ranaut का दो साल पुराना एक ट्वीट भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने नाम बदलने को लेकर एक बात लिखी थी। कंगना रनौत  ने दो साल पहले 2021 में एक ट्वीट किया था जिसपर उस वक़्त काफी विवाद भी हुआ था.

‘गुलाम नाम’ से फ्री हो गए’

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ”गुलाम नाम’ INDIA को खत्म कर देना चाहिए। इसकी जगह देश को ‘भारत’ कहना चाहिए’। अपनी इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए Kangana Ranaut ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘और कुछ लोग इसको काला जादू कहते हैं। ये बस ग्रे मैटर है हनी!! ‘गुलाम नाम’ से फ्री हो गए…जय भारत’।

भारत नाम इंडिया से अधिक सार्थक क्यों

वहीं Kangana Ranaut ने एक और लंबा नोट साझा किया और बताया कि भारत नाम इंडिया से अधिक सार्थक क्यों है? उन्होंने लिखा, “इस नाम में (इंडिया) प्यार करने जैसा क्या है? सबसे पहले, वे ‘सिंधु’ का उच्चारण नहीं कर सके तो उसको बिगाड़ा के ‘इंडस’ कर दिया। फिर कभी हिंदोस कभी इंदोस कुछ भी गोल मोल करके इंडिया बना दिया।” उन्होंने आगे कहा, “महाभारत के समय से कुरुक्षेत्र के महान युद्ध में भाग लेने वाले सभी राज्य भारत नामक एक महाद्वीप के अंतर्गत आते थे तो वे हमें इंदु सिंधु क्यों कह रहे थे??

इंडिया का बताया सही अर्थ

उन्होंने आगे कहा कि साथ ही, भारत नाम इतना सार्थक है। इंडिया का अर्थ क्या है?” अभिनेत्री ने निष्कर्ष निकाला, “मुझे पता है कि वे रेड इंडियन कहते थे, क्योंकि पुरानी अंग्रेजी में इंडियन का मतलब केवल एक गुलाम होता था, उन्होंने हमें इंडियन नाम दिया, क्योंकि वह हमारी नई पहचान थी जो हमें अंग्रेजों ने दी थी। पुराने जमाने में भी शब्दकोशों में इंडियन का अर्थ गुलाम बताया जाता था। हाल ही में इसे बदल दिया गया है। इसके अलावा, यह हमारा नाम नहीं है, हम भारतीय हैं, इंडियन नहीं।”

Kangana Ranaut ने दो साल पहले भारत का नाम बदलने पर ट्वीट किया था जिसको लेकर खूब विवाद भी हुआ था। अब इसी पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने ट्वीट किया। कंगना रनौत ने लिखा, “और कुछ लोग इसे काला जादू कहते हैं। यह बस ग्रे मैटर है…सभी लोगों को बधाई। एक गुलाम नाम से मुक्ति। जय भारत।”

यूजर ने किया सपोर्ट

INDIA को ‘भारत’ लिखे जाने पर कंगना रनौत काफी खुश नजर आ रही हैं, जिसका अंदाजा उनके ट्वीट से लगाया जा सकता है। कंगना के फैंस भी उनको खुलकर स्पोर्ट कर रहे हैं और उनके इस ट्वीट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि ‘@KanganaTeam जो भी कहती है वो सच हो जाता है। जैसे महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सेना का ही उदाहरण ले लो। उन्होंने साल 2021 में ये पोस्ट किया था और आज ये पूरा हो गया’।