Shahrukh Khan की फिल्म जवान सिनेमाघरों में आज यानी 7 सितम्बर को रिलीज हो चुकी है और रिलीज होते ही किंग खान ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा सिनेमाघरों के बाहर, शाहरुख खान के फैंस की लाइन लग गई है। फिल्म के पहले शो यानी सुबह 6 बजे के शो को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर भीड लग गई है. कल रात से ही लोग लाइन में लगे थेयिन और सुबह के ६ बजे से ये भीड़ और भी बढ़ गयी.
Shahrukh Khan और नयनतारा की इस फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. फिल्म रिलीज होने के बाद ‘जवान’ की दीवानगी देखने को मिल रही है. इस से जुड़े अगल-अलग शहरों से वीडियो सामने आ रहे हैं. ‘जवान’ के पहले शो (Jawan First Day First Show) को फैंस अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं.
#Jawan full Paisa vasool movie. pic.twitter.com/04zlnPfCyp
— ChaloFir (@chalofir) September 7, 2023
Shahrukh Khan के फैंस में बेताबी इतनी थी की पटाखे भी फोड़ते देखे गए सिनेमाघरों के बाहर. मुंबई के गेटी गैलेक्सी के बाहर फैंस ने दही हांडी स्टाइल में इसको सेलिब्रेट किया. तो वही जयपुर में फैंस ने Shahrukh Khan के बड़े-बड़े कटआउट लगाए. सिनेमाघरों के बाहर के ये वीडियो अलग-अलग शहरों से सामने आ रहे है. जानकारी के लिए बता दें कि ‘जवान’ का फर्स्ट सुबह 6 बजे का था.
इस फिल्म की कहानी काफी इमोशनल है जो आपको झकझोर कर देगी. विजय ने काफी अच्छी तरह से अपने किरदार को निभाया है.
Biggest Megastar of Bollywood ever, crowd is crazy for SRK, unreal madness ⚡🔥🥵🥵#Jawan pic.twitter.com/ByMk6y5t3r
— 𝐁𝐚𝐛𝐚 𝐘𝐚𝐠𝐚 (@yagaa__) September 7, 2023
जवान फिल्म में Shahrukh Khan 5 से ज्यादा अलग-अलग किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. इनमें से एक में वह गंजे भी हो गए थे. बुर्ज खलीफा में जवान लॉन्च के दौरान, पठान एक्टर ने अपने फैंस से कहा कि वे फिल्म देखें और इसे अपना प्यार दें क्योंकि इस फिल्म के एक किरदार के लिए वे इसमें गंजे हो गए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक Shahrukh Khan की फिल्म ‘जवान’ को दुनिया की सबसे बड़ी सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज हुई है। यह जर्मनी के लियॉनबर्ग में मौजूद है। यहां के विशाल IMAX स्क्रीन पर फिल्म रिलीज हुई. आपको बता दें यह स्क्रीन 125 फीट चौड़ी और 72 फीट लम्बी है और इसे ट्रंप्लास्ट के नाम से जाना जाता है.
जर्मनी का यह सिनेमा हॉल 815 स्क्वायर मीटर के एरिया में बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह स्थायी सिनेमा स्क्रीन छह दिसंबर, 2022 को स्थापित की गई थी और इसने सबसे बड़ी IMAX स्क्रीन के पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए। ट्रैम्पलास्ट का निर्माण 2020 में शुरू हुआ था और दिसंबर 2022 में पूरा हुआ।