Asha Bhosle: मनाएंगी 90वां जन्मदिन का शानदार जश्न दुबई में, होगा लाइव कॉन्सर्ट

Asha Bhosle

हिंदी सिनेमा की लेजेंडरी गायिका Asha Bhosle आगामी 8 सितंबर को अपने 90वां जन्मदिन पर दुबई में होने जा रहे म्यूजिक कंसर्ट में परफॉर्म करने जा रही है। बता दें की इतिहास में आठ सितंबर का दिन बहुत ही खास है क्यूंकि आज बहुत सुरीली और शोख गायिका आशा भोसले का जन्मदिन है। हजारों गीतों को अपनी आवाज से अमर बना देने वाली आशा भोसले को भारतीय सिने जगत की सर्वकालिक महान गायिकाओं में गिना जाता है। आठ सितंबर 1933 को जन्मी आशा ने हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी और रूसी भाषा में भी बहुत से गीत गाए हैं।

Asha Bhosle आज 90 साल की हो चुकी हैं और इस खास मौके को वो दुबई में अपने लाइव शो में परफॉर्म करके सेलिब्रेट करेंगी। उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए। आज भी आशा भोसले के गानों को सुना जाता है और उसपर झूमा भी जाता है।

“आशा@90: लाइव इन कॉन्सर्ट”, एक दशक से अधिक समय के बाद दुबई के मंच पर प्रतिष्ठित गीतकार की भव्य वापसी का प्रतीक है, जिससे यह एक ऐसा कार्यक्रम बन गया है जिसका संगीत प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। यह कॉन्सर्ट दुबई के कोका-कोला एरिना में होने वाला है। यह आयोजन आशा भोसले के शानदार करियर के लिए एक यादगार सेलिब्रेशन होगा।

आशा भोसले 10 वर्ष की उम्र से ही गा रही है। बता दें की साल 1945 में आशा भोसले मुंबई आई तब से वह लगातार गाने गा रही है। उन्होंने बताया की उम्र से भले ही 90 साल की हो गई हैं, लेकिन दिल से 20 साल की ही हैं । यही वजह है कि वह आज तक गा रही हैं ।

90वां जन्मदिन पर दुबई में होने जा रहे संगीत आयोजन को लेकर आशा भोसले कहती हैं, ’अपना 90वां जन्मदिन मनाने और एक दशक बाद मंच पर वापसी की तैयारी करते हुए मैं बेहद आनंदित हूं और इस शानदार आयोजन के लिए कार्यक्रम के आयोजक  का शुक्रिया अदा करती हूं। संगीत मेरी जीवन रेखा है और अपने प्रिय प्रशंसकों के साथ अपने सुरीले गीतों को साझा करने का यह अवसर एक बार फिर भावनात्मक एवं यादगार होने जा रहा है। मिलजुल कर कुछ और जादुई यादों को रचने और संगीत की शक्ति का आनंद लेने के इस अवसर के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asha Bhosle (@asha.bhosle)

Asha Bhosle ने साथ ही ये भी बताया की म्यूजिक कंसर्ट में ढाई से तीन घंटे लगातार स्टेज पर परफॉर्म करने से उन्हें थकान नहीं महसूस होती है। मंगलवार को मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान Asha Bhosle ने खुद को संगीत की दुनिया की दुनिया का आखिरी मुगल बताया और आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक बात कही।