भोजपुरी फिल्मों की आइटम गर्ल Namrata Malla अपनी शोख अदाओं और होश उड़ा देने वाले डांस मूव्स से किसी को भी पल भर में दीवाना कर दे. नम्रता मल्ला लगातार सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से एक्टिव है.
भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला अपने बोल्ड अंदाज से फैंस के दिलों पर कहर बरपाती नजर आती हैं। नम्रता मल्ला का अंदाज इतना कातिलाना है कि हर कोई घायल हो जाता है। नम्रता मल्ला अपनी डांसिंग के लिए जानी जाती हैं। नम्रता मल्ला अक्सर फैंस के साथ किलर डांस वीडियोज शेयर करती रहती हैं जिसे देख फैंस घायल हो जाते हैं।
दरअसल, नम्रता मल्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ग़दर डांस करती नजर आ रही हैं। Namrata Malla ने शोले (Sholay) के ओरिजिनल सॉन्ग महबूबा ओ महबूबा (Mehbooba O Mehbooba Of Helen) पर ऐसा कामुक डांस किया है कि देखने वाले पलक झपकना भूल जाएंगे.
View this post on Instagram
Namrata Malla का यह हॉट डांस सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है Namrata Malla गाने पर हुक स्टेप्स करते हुए देखि जा सकती हैं जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है
बता दें कि यह गाना अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले का मशहूर गाना था जिस पर है हेलेन ने बैली डांस किया था. आज इतने बरसों बाद भी यह गाना काफी सुना जाता है और इसका डांस भी यह काफी हॉट डांस था उस वक़्त का.
Namrata Malla सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने डांस वीडियोज यहां शेयर करती हैं. इसी क्रम में नम्रता का डांस वीडियो इस समय खूब छाया हुआ है. इस वीडियो में नम्रता शानदार तरीके से बेली डांस करती हुई नजर आ रही हैं. नम्रता का डांस देखकर फैन्स के दिलों की धड़कनें तेज हो रही हैं. इतना ही नहीं, वे उन्हें भोजपुरी सिनेमा की ‘शकीरा’ भी बुलाने लगे हैं. लोग इस वीडियो को जमकर लाइक व शेयर कर रहे हैं.