Shahrukh Khan की ‘Jawan’ ने हॉलीवुड फिल्मों को भी चटाया धूल, बनी दुनिया की ‘दूसरी सबसे बड़ी फिल्म’

Jawan Shahrukh Khan

Shahrukh Khan ने  साल 2023 की शुरुआत में एक रिकॉर्ड बनाया था. उनकी फिल्म ‘पठान’ ने जो 25 जनवरी को रिलीज हुई थी ने लगभग 50 दिनों में 1000 करोड़ का कलेक्शन किया और ये एक नया रिकॉर्ड था. इसके बाद फिल्म ‘जवान’ रिलीज हुई और पहले दिन फिल्म ने 75 करोड़ की कमाई करके नया रिकॉर्ड बनाया. अब इसी फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बनाया है और वो है इंटरनेशनल मार्किट में भी अपनी धाक जमा कर ‘दुनिया की दूसरी सबसे कमाऊ इंडियन’ फिल्म बनना.

 ‘जवान’ का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चल रहा है. इंटरनेशनल मार्किट में  ‘जवान’ 2023 की दूसरी सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म है. Shahrukh Khan की फिल्म ने 4 दिन की कमाई से ही, यहां 5.7 मिलियन डॉलर (47 करोड़ रुपये) कमाने वाली ‘जेलर’ को पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें ‘जवान’ USA में ‘रॉकी और रानी’ के 7 मिलियन डॉलर (58 करोड़ रुपये) से भी आगे निकल गई है. 

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

यूएसए में ‘जवान’ से आगे सिर्फ Shahrukh Khan की पठान है  जिसका टोटल ग्रॉस कलेक्शन 11.45 मिलियन डॉलर (95 करोड़ रुपये) से ज्यादा था. जिस तरह से लोग USA  में  उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए क्रेजी हैं आनेवाले समय में संभावना है की Shahrukh Khan की ‘पठान’ को भी फिल्म ‘जवान’ पीछे छोड़ देगा. 

फिल्म रिलीज़ डेट से लेकर 10 सितम्बर तक यानी उस वीकेंड में ‘जवान’ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे बड़ी फिल्म रही. 64 मिलियन डॉलर (530 करोड़ रुपये) के साथ इसने हॉलीवुड की बड़ी  फिल्मों ‘The Equaliser 3’ और कई हफ्तों से जोरदार ग्लोबल कमाई कर रही ‘Oppenheimer’ को भी धूल चटा दिया. इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ ने, हॉलीवुड की लेटेस्ट रिलीज ‘द नन 2’ को टक्कर देती नजर आई. ‘द नन 2’ ने बीते वीकेंड में 85.3 मिलियन डॉलर (707 करोड़ रुपये) का बिजनेस किया.  

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘जवान’ के पास अभी काफी वक़्त है कमाई करने के लिए क्यूंकि आनेवाले समय में अभी कोई भी बड़ी फिल्म की रिलीज़ की घोषणा नहीं है तो ऐसे में Shahrukh Khan की फिल्म ‘जवान’ की बम्पर कमाई की संभावना और भी ज्यादा बढ़ जाती है. फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया है और अब ये प्रॉफिट कमा रही है. 

ज्ञात हो की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनकर उतरी सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ Shahrukh Khan की जवान को 5वें दिन की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. ‘जवान’ कमाई के मामले में जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, वो शानदार है. ‘जवान’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 5 दिनों में करीब 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. शाहरुख खान की जवान ने 4 दिनों में 520.80 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. 4 दिन में जवान ने विदेशों में 177.00 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म जवान के पास अभी काफी समय है कमाई करने के लिए क्योंकि इधर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. 22 सितंबर को विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ रिलीज होगी वहीं विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ 28 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म ‘जवान’ ने अपना बजट निकाल लिया है और अब फिल्म जब तक है तब तक प्रॉफिट कमाएगी और ये प्रॉफिट कहां तक जाता है ये देखना बाकी है. फिलहाल अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म ‘जवान’ 700 से 800 करोड़ का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर कर जाएगी.