Prabhas की ‘सालार’ को ‘जवान’ का डर नहीं, वजह ये है फिल्म की देरी में

Prabhas, Salaar

Prabhas की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार (Salaar) अब सितंबर में नहीं होगी रिलीज क्यूंकि फिल्म  के VFX रेडी नहीं हुए हैंअभी। साउथ के ‘रेबेल स्टार’ Prabhas एक हिट फिल्म को तरस रहे हैं. ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ की सक्सेस के बाद से लेकर अब तक उनकी कोई भी फिल्म नहीं चली है जिसकी वजह से फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। उनकी ‘साहो, राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गईं। फैंस उनकी अगली फिल्म ‘सालार’ से काफी उम्मीदें लगाकर बैठे हैं।

Prabhas की सालार जो की इससे पहले 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज तारीख को आगे बढ़ा दिया है। पोस्ट-प्रोडक्शन का काम लंबित होने के कारण यह इस महीने स्क्रीन पर नहीं आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सालार अब दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 में रिलीज़ हो सकती है. मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट के बारे में आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की है।

अब फिल्म मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी हो गई है, जिसके बाद Prabhas के फैंस को झटका लगा है। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की ‘जवान’ के कारण इसकी रिलीज को टाला गया है, लेकिन मेकर्स ने अब असल वजह का भी खुलासा कर दिया है।

 

 

फिल्म मेकर्स की तरफ से जारी किए गए ट्वीट में लिखा है, ‘हम #Salaar के लिए आपके अटूट समर्थन की सराहना करते हैं। विचार करते हुए, हमें अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण 28 सितंबर की मूल रिलीज में देरी करनी चाहिए। कृपया समझें कि यह निर्णय सावधानी से लिया गया है, क्योंकि हम एक असाधारण सिनेमाई एक्सपीरियंस देना चाहते हैं। हमारी टीम हाईएस्ट स्टैंडर्स को पूरा करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।’

साथ ही आगे ये भी पोस्ट में है कि नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट तब की जाएगी, जब सही समय आएगा। लिखा गया है, ‘नई रिलीज डेट उचित समय पर बताई जाएगी। हमारे साथ बने रहें क्योंकि हम #SalaarCeaseFire को अंतिम रूप दे रहे हैं और इस शानदार जर्नी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद।’