Vivek Agnihotri का दावा, नसीरुद्दीन शाह को आतंकवाद का समर्थन करना पसंद है..

Vivek Agnihotri

Vivek Agnihotri फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाने के बाद से ही सुर्ख़ियों में रहे हैं. वे अपनी क्लियर और अनफ़िल्टर्ड बातों की वजह से जाने जाते हैं. Vivek Agnihotri इंडस्ट्री के नामी फिल्ममेकर माने जाते हैं. ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला लेकिन नसीरुद्दीन को मूवी कुछ खास पसंद नहीं आई। उन्होंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म के लिए कुछ ऐसी बात बोली जिसके लिए विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें बूढ़ा कहा. उन्होंने उनकी बातों का मुहतोड़ जवाब दिया. 

नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि ये हताशापूर्ण है

दरअसल बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ये हताशापूर्ण है कि कश्मीर फ़ाइल्स जैसी फ़िल्में इतनी लोकप्रिय हैं. उन्होंने कहा कि आजकल जो जितना अंधराष्ट्रवादी है, वो उतना ही लोकप्रिय है और देश में ऐसे ही चल रहा है. नसीर ने कहा कि उन्होंने द केरला स्टोरी और गदर-2 नहीं देखी है, लेकिन वे जानते हैं कि ये फ़िल्में किस बारे में हैं.

नसीरुद्दीन शाह ने कहा, “अपने देश को प्यार करना पर्याप्त नहीं है. लेकिन इसका शोर मचाना है. आप एक काल्पनिक दुश्मन पैदा कर लेते हैं. ये लोग ये नहीं समझते हैं कि वो जो कुछ कर रहे हैं, वो काफ़ी नुक़सानदेह है.”

विवेक ने किया पलटवार

नसीरुद्दीन के इस विवादित बयान पर Vivek Agnihotri ने मुहतोड़ जवाब दिया और कहा, ‘मेरा मतलब है कि वह ऐसी फिल्में करके खुश हैं जो नरसंहार का समर्थन करती हैं, उन्होंने ऐसी फिल्मों में काम किया है जो नरसंहार का समर्थन करती हैं, शायद उन्होंने अपने धर्म के कारण या अपनी हताशा के कारण ऐसा किया है। जो भी कारण हो, शायद वह आतंकवादियों का समर्थन करना पसंद करते हैं। मुझे इसकी भी परवाह नहीं है कि नसीर क्या कहते हैं, क्योंकि मैं आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता रखता हूं, शायद वह उनसे प्यार करते हैं, और मुझे इसकी परवाह नहीं है।’

नसीर साहब अचानक इतने बूढ़े क्यों हो गए

Vivek Agnihotri ने यह भी कहा कि वह नसीर साहब के बहुत बड़े फैन हैं और इसलिए उन्होंने उन्हें अपनी फिल्‍म ‘द ताशकंद फाइल्स’ में कास्ट किया था। लेकिन उन्हें आश्चर्य है कि नसीर साहब अचानक इतने बूढ़े क्यों हो गए हैं और अगर उनका बयान बुढ़ापे के कारण है, तो वह इस पर कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं। 

आपको बता दें कि नसीरुद्दीन शाह जल्‍द ही विशाल भारद्वाज की वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा’ में नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज में उनके साथ उनकी पत्‍नी रत्ना पाठक शाह और दोनों बेटे विवान और इमाद भी दिखाई देंगे। वहीं विवेक अग्‍न‍िहोत्री अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की रिलीज की तैयारी में जोर शोर से जुटे हुए हैं। इस फिल्‍म में नाना पाटेकर, राइमा सेन और पल्लवी जोशी नजर आएंगी। ये फिल्म आगामी 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।