Kangana Ranaut प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में उतरते हुए गत 12 सितंबर को ट्विटर की मदद ली और उन लोगों को मुहतोड़ जवाब दिया जो पीएम मोदी को ट्रोल कर रहे थे. कंगना ने उन लोगों की आलोचना की जो टोस्ट करते समय शराब का पैग पकड़ना न जानने के कारण पीएम मोदी को अपमानित कर रहे थे। Kangana Ranaut ने पीएम मोदी का तब समर्थन किया जब ट्विटर पर कुछ लोगों ने कहा कि पीएम मोदी बिना ये समझे हंस रहे थे कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन क्या कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपनी हालिया बैठक के दौरान हाथ में शराब का टोस्ट उठाया था। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी अक्सर विश्व के नेताओं की बात ऐसे ही हंसते क्योंकि उन्हें उनकी बातें समझ नहीं आती हैं।
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी को पेग ढंग से न पकड़ने के लिए ट्रोल्स ने निशाने पर लिया है। इसी को लेकर कंगना, माननीय प्रधानमंत्री के बचाव में उतर गई हैं। साथ ही ट्रोल्स को जमकर खरी-खोटी सुनाती नजर आई हैं।
कंगना रनौत ने किया ट्वीट
Kangana Ranaut ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘कैसा कलयुग मनुष्य के सिर पर नाच रहा है, जोकि पशुओं के मास या रक्त का आहार नहीं करता, जो कभी धूम्रपान या मदिरा सेवन नहीं करता ऐसे भले मानुष को नीचा दिखाया जा रहा है कि पेग पकड़ कर हवा में घुमाना नहीं आता।’ कंगना रनौत ने आगे लिखा, ‘शराब मेडिकली, क्लिनिकली और साइंटिफिकली हर तरीके से ह्यूमन सिस्टम के लिए खराब है। क्या जो बाइडेन जमीन पर बैठकर हाथ से खा सकते हैं? हमारे पीएम को उन सबसे क्या फर्क पड़ता है जो उनके स्टैंडर्ड से बहुत नीचे है।’
कैसा कलियुग मनुष्य के सर पे नाच रहा है, जो की पशुओं के मास या रक़्त का आहार नहीं करता, जो कभी धूम्रपान या मदिरा सेवन नहीं करता ऐसे भले मानुष को नीचा दिखाया जा रहा है की पेग पकड़ कर हवा में घुमाना नहीं आता।
Alcohol is medically/clinically/ scientifically in every way proven to be…— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 12, 2023
बचपन से ही कंगना के अंदर विरोध का जो गुण है, वह फिल्मी दुनिया में रहते हुए भी उन्होंने बचाए रखा है. यही वजह है कि वह तमाम तरह के भेदभाव के खिलाफ खड़ी नजर आती रहती हैं. चाहे वह पुरूष कलाकारों से कम मेहनताना मिलने का सवाल हो, मीटू विवाद हो या फिर बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा, कंगना ने हर बार बड़े पुरजोर तरीके से अपनी बात रखी है.