करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की शादी बॉलीवुड के दो सबसे बड़े परिवारों के मिलन, उनके दो अलग अलग धर्म के होने के साथ-साथ उनके बीच उम्र का बड़ा फासला अक्सर चर्चा का विषय रहता है। अपनी शादी के एक दशक बाद करीना कपूर ने सैफ के साथ उम्र के अंतर और अन्य विषयों पर खुलकर बात की।
करीना का जन्म 21 सितम्बर 1980 को हुआ था और वो इस समय 42 साल की हैं जबकि सैफ (जन्म 16 अगस्त 1970) 53 साल के हैं। दोनों के उम्र में लगभग दस साल का अंतर है और उनकी शादी 16 अक्टूबर 2012 को करीब पांच साल के डेटिंग, जो उनकी फिल्म टशन के सेट से शुरू हुई थी, के बाद हुई।
करीना और सैफ के दो बेटे हैं – तैमूर और जहांगीर। इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में करीना ने अपने और अपने पति के बीच उम्र के अंतर के बारे में खुलकर बात की। “उम्र कब मायने रखती है? वह पहले से भी ज्यादा हॉट हैं। मैं खुश हूं कि मैं 10 साल छोटी हूं। उसे (सैफ) चिंतित होना चाहिए। कोई नहीं कहेगा कि वह 53 वर्ष के हो गए हैं। उम्र कोई मायने नहीं रखती,जो मायने रखता है वह सम्मान और प्यार है और बात यह है कि हम एक-दूसरे के साथ बहुत मजा करते हैं,” करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने कहा।
मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अपने हिन्दू और सैफ के मुस्लिम होने पर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने कहा, “हम अंतर-धार्मिक (रिश्तों) पर चर्चा करने में बहुत समय बिताते हैं, कि उनमें 10 साल का अंतर है। महत्वपूर्ण बात ज़िन्दगी की मज़े से जीना है। सैफ और मेरे बीच सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं और अपनी कंपनी का आनंद लेते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस आस्था का पालन करता है या उसकी उम्र क्या है, यह चर्चा का विषय भी नहीं है।”