Naseeruddin Shah की टिप्पणी पर Nana Patekar ने कहा, ‘राष्ट्र के प्रति प्रेम दिखाना राष्ट्रवाद है और यह बुरी बात नहीं’

Nana Patekar, Vivek Agnihotri, Naseeruddin Shah

Nana Patekar और विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vacin War) के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसका ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया.गदर 2 और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ग़दर कमाई की, बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला। किन्तु इनकी सफलता को खतरनाक ट्रेंड बताकर Naseeruddin Shah  ख़बरों में बने हुए हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म Naseeruddin Shah को कुछ खास पसंद नहीं आई। उन्होंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म के लिए कुछ ऐसी बात बोली जिसके लिए विवेक अग्निहोत्री ने उनकी जमकर आलोचना की और उनकी बातों का मुहतोड़ जवाब दिया. Naseeruddin Shah ने कहा था- जितनी jingoist फिल्में होंगी, उतनी ही अधिक वो मशहूर होंगी। ये डरावना है जिस प्रकार से निर्माताओं से ऐसी फिल्में बनवाई जा रही हैं जहां गलत चीजों की प्रशंसा होती है, बिना किसी बात के दूसरे समुदाय को नीचा दिखाया जाता है।

नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि ये हताशापूर्ण है

दरअसल बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ये हताशापूर्ण है कि कश्मीर फ़ाइल्स जैसी फ़िल्में इतनी लोकप्रिय हैं. उन्होंने कहा कि आजकल जो जितना अंधराष्ट्रवादी है, वो उतना ही लोकप्रिय है और देश में ऐसे ही चल रहा है. नसीर ने कहा कि उन्होंने द केरला स्टोरी और गदर-2 नहीं देखी है, लेकिन वे जानते हैं कि ये फ़िल्में किस बारे में हैं.

Naseeruddin Shah ने कहा, “अपने देश को प्यार करना पर्याप्त नहीं है. लेकिन इसका शोर मचाना है. आप एक काल्पनिक दुश्मन पैदा कर लेते हैं. ये लोग ये नहीं समझते हैं कि वो जो कुछ कर रहे हैं, वो काफ़ी नुक़सानदेह है.”

Vivek Agnihotri  ने कहा, ‘नसीर बूढ़े हो गए हैं’

Naseeruddin Shah के इस बयान का निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने पलटवार जवाब दिया था। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, शायद Naseeruddin Shah अपनी जिंदगी में परेशान हैं। Vivek Agnihotri ने यह भी कहा कि वह नसीर साहब के बहुत बड़े फैन हैं और इसलिए उन्होंने उन्हें अपनी फिल्‍म ‘द ताशकंद फाइल्स’ में कास्ट किया था। लेकिन उन्हें आश्चर्य है कि नसीर साहब अचानक इतने बूढ़े क्यों हो गए हैं और अगर उनका बयान बुढ़ापे के कारण है, तो वह इस पर कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं।

विवेक ने किया पलटवार

नसीरुद्दीन के इस विवादित बयान पर Vivek Agnihotri ने मुहतोड़ जवाब दिया और कहा, ‘मेरा मतलब है कि वह ऐसी फिल्में करके खुश हैं जो नरसंहार का समर्थन करती हैं, उन्होंने ऐसी फिल्मों में काम किया है जो नरसंहार का समर्थन करती हैं, शायद उन्होंने अपने धर्म के कारण या अपनी हताशा के कारण ऐसा किया है। जो भी कारण हो, शायद वह आतंकवादियों का समर्थन करना पसंद करते हैं। मुझे इसकी भी परवाह नहीं है कि नसीर क्या कहते हैं, क्योंकि मैं आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता रखता हूं, शायद वह उनसे प्यार करते हैं, और मुझे इसकी परवाह नहीं है।’

Nana Patekar का पलटवार

वही अब Nana Patekar ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। अपने एक इंटरव्यू में नाना ने कहा- क्या आपने Naseeruddin Shah से पूछा उनके लिए राष्ट्रवाद क्या है? मेरे हिसाब से देश के लिए प्यार दिखाना राष्ट्रवाद है तथा ये बुरी चीज नहीं है। गदर फिल्म में देशप्रेम जैसा कंटेंट है। मैंने द केरल स्टोरी नहीं देखी है। इसलिए मैं उसपर कमेंट नहीं कर सकता। नाना पाटेकर ने ये भी कहा कि राष्ट्रवाद के नाम पर पैसा बनाना ठीक नहीं है। सच्ची घटनाओं पर फिल्म बनाते समय सही फैक्ट्स लिए जाने चाहिए।

Nana Patekar ‘द वैक्सीन वॉर’ में

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर में दिखाई देंगे। इसमें वो डॉक्टर भार्गव के किरदार में नजर आएँगे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसे बहुत पसंद भी किया जा रहा है। नाना पाटेकर की अगली फिल्म जर्नी होगी। ये अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनेगी। दूसरी ओर , नाना के वेलकम 3 में नहीं दिखने से प्रशंसक निराश हैं। नाना का कहना है कि निर्माताओं को लगता है वो पुराने हो गए हैं, इसलिए उन्हें कास्ट नहीं किया।

Naseeruddin Shah की वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा’

 

आपको बता दें कि नसीरुद्दीन शाह जल्‍द ही विशाल भारद्वाज की वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा’ में नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज में उनके साथ उनकी पत्‍नी रत्ना पाठक शाह और दोनों बेटे विवान और इमाद भी दिखाई देंगे। वहीं विवेक अग्‍न‍िहोत्री अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की रिलीज की तैयारी में जोर शोर से जुटे हुए हैं। इस फिल्‍म में नाना पाटेकर, राइमा सेन और पल्लवी जोशी नजर आएंगी। ये फिल्म आगामी 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी