Sumit Arora का खुलासा, SRK की फिल्म की स्क्रिप्ट में नहीं था ‘बाप- बेटे’ का वायरल डायलॉग

Shahrukh Khan, SRK Jawan

शाहरुख़ खान  (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan)  ने इस समय भारत के साथ-साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रखी है। Jawan  बॉक्स ऑफिस पर हर दिन धुंआधार कमाई करते हुए नए रिकॉर्ड कायम रही है। इस मतलब साफ है कि पूरे विश्व में फैले शाहरुख के फैंस ने फिल्म और अपने पसंदीदा अभिनेता के लिए अपनी शानदार समीक्षा दी है। फिल्म का एक डायलॉग वायरल हो रहा है. ये शाहरुख का डायलॉग है. किंग खान कहते हैं- ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर.’ इस डायलॉग को लेकर ‘जवान’  के राइटर Sumit Arora ने इसके पीछे की कहानी बताई है।

Film Writer सुमित ने बताया

Sumit  Arora ने बहुत ही दिलचस्प वाक्या बताया है। उन्होंने कहा, फिल्म के सेट पर था मैं तभी मुझे वहाँ बुलाया गया और उस वक़्त की situation पर जो सबसे पहले मेरे मुँह से निकला वो थे- बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर। ऐसा लगा जैसे यह लाइन उस सीन और सिचुएशन के लिए एकदम परफेक्ट है। डायरेक्टर एटली और Shah Rukh Khan दोनों को यह एकदम सही लगा, और शॉट ले लिया गया।’

‘डायलॉग को उसी दिन फिल्म में शामिल किया गया था, जिस दिन शूटिंग शुरू हुई थी। यह एक ऐसी स्टोरी है, जो आपको मूवी मेकिंग के जादू में विश्वास करने पर मजबूर कर देगी। वो लाइन (बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर) पहले हमारे script में थी ही नहीं। हालांकि वो पल हमेशा से था, जब Shah Rukh Khan सर का किरदार उस लाइन को बोलता है। हम सभी जानते थे कि वह पल डायलॉग के बिना भी बहुत पावरफुल है।’

Sumit Arora कहते हैं कि ‘Shah Rukh Khan सर ने जिस तरह इस डायलॉग को डिलीवरी को किया, उससे हमारे रोंगटे खड़े हो गए. कभी नहीं सोचा था कि ये लाइन इतनी बड़ी हिट बन जाएगी.. हालांकि वो पल हमेशा से था, जब शाहरुख सर का किरदार उस लाइन को बोलता है। हम सभी जानते थे कि वह पल डायलॉग के बिना भी बहुत पावरफुल है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)