‘Dunki’ की रिलीज डेट हुई जारी, Shahrukh Khan ने क़िया अनाउंस

Dunki, Shahrukh Khan

 रोमांस के बादशाह Shahrukh Khan खान को एक्शन अवतार में लेकर आने वाली फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. फिल्म अपने ओपनिंग डे से ही शानदार बिजनेस करने के साथ-साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए 2023 उनकी करियर का काफी अच्छा समय रहा है. देखा जाये तो यह साल उनके नाम रहा है. ये शुरुआत हुई है पठान से, जिसने वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ की कमाई की, पठान के लगभग साढ़े छह महीने बाद शाहरुख़ की जवान रिलीज़ हुई. इस फिल्म ने तो ग़दर मचा दी. भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपना झंडा गाड़ दिया. 8 दिन और दुनियाभर में इस फिल्म ने 696 करोड़ की कमाई कर ली है. इन दोनों फिल्मों के बाद अब बारी है शाहरुख़ खान की. ‘डंकी’ (Dunki) की.

Shahrukh Khan ने अपनी अपकमिंग फिल्म ”Dunki” की रिलीज डेट अनाउंस कर दिया है। शाहरुख खान का कहना है कि ‘डंकी’ फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही है। ये अनाउंसमेंट उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया है.

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार हिरानी कर रहे हैं. राजकुमार हिरानी की गिनती ऐसे डायरेक्टर्स में होती हैं, जो हमेशा ब्लॉकबस्टर फिल्में देते हैं. इस बीच Shahrukh Khan की फिल्म डंकी की स्टार कास्ट का खुलासा हो गया है. और इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करे तो फिल्म में किंग खान के विपरीत तापसी पन्नू हैं.

शुक्रवार के दिन मुंबई में हुए जवान के सक्सेस इवेंट में शाहरुख ने डंकी को लेकर बात की. उन्होंने कहा, “26 जनवरी से हमने शुरुआत की. रिपब्लिक डे, ये बहुत ही खास दिन है. जन्माष्टमी, कृष्ण जी के जन्म पर हमने ये फिल्म रिलीज की. अभी नया साल आने वाला है. क्रिसमस है, उसपर हम डंकी लेकर आएंगे.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


मुस्कुराते हुए शाहरुख ने कहा, “सारे नेशनल इंटीग्रेशन रखता हूं. वैसे भी जब मेरी फिल्में रिलीज होती हैं तो उस दिन तो ईद होती ही है.” शाहरुख की इन बातों से साफ हो गया है कि डंकी क्रिसमस पर ही देखने को मिलेगी. वहीं पठान और जवान के धमाके के बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि डंकी के जरिए भी वो कुछ अलग करेंगे.

रेडिट पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसे ‘Dunki’ की स्टार कास्ट बताया जा रहा है. तस्वीर में शाहरुख खान के अलावा अभिनेत्री तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, सतीश शाह, दीया मिर्जा और विक्की कौशल नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के जरिए दावा किया गया है कि यह डंकी की पूरी स्टार कास्ट है. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर डंकी की स्टार कास्ट का पूरा खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.

फिल्म ‘Dunki’ इस क्रिसमस पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. Shahrukh Khan की फिल्म ‘Dunki’ की ज्यादा डिटेल अभी तक सार्वजानिक नहीं की गयी है. यह फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित है, जो ‘मुन्ना भाई’ फ्रेंचाइजी, ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’ और ‘संजू’ के लिए जाने जाते हैं.