Kangana Ranaut अपने बेबाक अंदाज़ और बेबाक बयानबाज़ी के लिए जानी जाती हैं. वो काफी बिंदास अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं. वहीं वह कई लोगों पर बिना नाम लिए सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधती रहती हैं. Kangana Ranautसोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती ही रहती हैं. हाल ही में उन्होंने खुद को बैटमैन बता दिया है.
दरअसल कुछ दिन पहले फिल्म हड्डी’ के पूरी टीम ने एक इंटरव्यू दिया था और हड्डी की टीम ने सभी के काम की तारीफ़ की थी खासकर Kangana Ranaut के काम की जमकर तारीफ़ हुई थी उस टीम इंटरव्यू में . अनुराग कश्यप ने कंगना की तारीफ़ करते हुए कहा था, जब काम की बात आती है, वो सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उनके साथ दिक्कतें कुछ अलग ही हैं. लेकिन अगर टैलेंट की बात करें तो इसमें उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता. लेकिन हाँ उनके साथ डील करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.
मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Anurag Kashyap ने Kangana Ranaut को tuff एक्ट्रेस बताया था. इसपर कंगना रनौत का करारा जवाब अनुराग को मिला. Kangana Ranaut का ये पोस्ट Anurag Kashyap और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मिली तारीफों के बाद आया है.
Kangana Ranaut ने लिखा- ये बात पर सब मानते हैं, लेफ्ट राइट दोनों विंग वाले. 1- एक तो मैं बद्तमीज हूँ, 2- उग्र और अतिवादी भी हूं. मुझे वायलेंस पसंद है. और हिंसा को भी मैं बहुत पसंद हूं. थोड़ी बिगड़ी हुई और बहुत जिद्दी हूं. 4- और भयंकर वाली टैलेंटेड. मतलब ग्रेट ऑफ ऑल टाइम्स टाइप वाली. इसको कहते हैं बैटमैन, वहीं हूं मै.
Kangana Ranaut का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें की Kangana Ranaut की इस साल दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जल्द ही एक्ट्रेस ‘तेजस’ फिल्म में दिखेंगी, जो कि अक्टूबर में रिलीज होने वाली है. इसका क्लैश टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ से होगा. वहीं उनकी होम प्रोडक्शन ‘एमरजेंसी’ भी दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में वो इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म की अभी से ही काफी चर्चा हो रही है.