‘३ इडियट्स’ के ‘दुबे जी’ Akhil Mishra की गिरने से हुई आकस्मिक मौत

Akhil Mishra

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से शॉकिंग खबर आने से पुरे फिल्म जगत में शोक का मातम छा गया है. Aamir Khan की फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे का रोल निभाकर फेमस हुए एक्टर Akhil Mishra का निधन हो गया है. Akhil Mishra की एक एक्सीडेंट में मौत हो जाने से फैंस को इस बात पर कटाई विश्वास नहीं हो रहा है. अखिल मिश्रा की अचानक निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. Akhil Mishra के करीबी दोस्त ने बताया कि अखिल मिश्रा कुछ समय से ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके कारण उनकी तबियत ठीक नहीं रहती थी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक जब यह घटना हुई तब उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सुदैन बर्नर्ट एक शूटिंग के लिए हैदराबाद में थीं. वह खबर सुनकर वह तुरंत वापस लौट आई. कथित तौर पर, 58 वर्षीय Akhil Mishra अपनी रसोई में काम कर रहे थे और उसी दौरान वे फिसल गए.उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पत्नी सुजैन तब से सदमे में हैं. वह अखिल के दाह संस्कार के अरेंजमेंट कर रही है. सुजाना ने शेयर किया, ‘मेरा दिल टूट गया, मेरा जीवनसाथी चला गया’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akhil Mishra (@the_akhil_mishra_)

Akhil Mishra की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अखिल ने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया था. उन्होंने भंवर, उतरन, उड़ान, सीआईडी, श्रीमान श्रीमति, भारत एक खोज, रजनी जैसे शोज किए थे. फिल्मों की बात करें तो, एक्टर ने डॉन अब्बा, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, 3 इडियट्स में काम किया था.

अखिल की पत्नी सुजैन बर्नेट भी एक एक्ट्रेस हैं. इस खबर ने उन्हें बुरी तरह से तोड़ दिया है. . पति की मौत के बाद वो बुरी तरह टूट गई हैं.  बता दें की अखिल की पहली पत्नी मंजू मिश्रा थीं. 1983 में शादी के बाद दोनों का 1997 में तलाक हो गया था. मंजू से अलग होने के बाद अखिल की लाइफ में सुजैन आईं फिर अखिल ने सुजैन बर्नेट से 2009 में शादी की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akhil Mishra (@the_akhil_mishra_)

अखिल ने 3 फरवरी, 2009 को जर्मन एक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट से शादी की थी. बाद में उन्होंने 30 सितंबर, 2011 को सुजैन से एक पारंपरिक समारोह में शादी की. 2019 में, इस जोड़ी ने “मजनू की जूलियट” नाम की एक शार्ट फिल्म पर सहयोग किया, जिसमें मिश्रा ने न केवल अभिनय किया बल्कि इसे लिखा और निर्देशित भी किया थी. उनकी पत्नी सुजैन कई टीवी शो जैसे कसौटी जिंदगी की, सावधान इंडिया, एक हजारों में मेरी बहना है, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, ये रिश्ता क्या कहलाता है और पोरस का हिस्सा रही हैं.