बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की द ग्रेट इंडियन फैमिली’ मूवी आज रिलीज़ को तैयार है. Vicky Kaushal एक बार फिर अपनी द ग्रेट इंडियन फैमिली में एक नये अंदाज में नजर आने वाले हैं. मूवी का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. इस फिल्म के रिलीज़ को देखते हुए KRK ने एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्वीट किया है. मूवी में विक्की कौशल ‘भजन कुमार’ के रोल में लोगों को हंसा कर लोटपोट कर रहे हैं. इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ फार्मर मिस वर्ल्ड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में भरपूर कॉमेडी के साथ इमोशनल ड्रामा भी देखने को मिलेगा.
कमाल राशिद खान कभी भी बॉलीवुड एक्टर्स और डायरेक्टर को टारगेट करना का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. इस बार KRK ने बॉलीवुड के यंग स्टार Vicky Kaushal को अपना निशाना बनाया है. इस फिल्म के रिलीज़ को देखते हुए KRK ने एक्स (पहले ट्विटर) पर ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने Vicky Kaushal को ‘कल्लू’ का टैग दिया है. जिसकी वज़ह से वो एक बार फिर ट्रोल किये जा रहे हैं. विक्की को कल्लू का टैग देते हुए KRK ये ट्वीट viral हो रहा है.
&
आज सुबह से ही देशभर के सिनेमाघरों पर भारी भीड़ है! हर सिनेमाघर पर police का बंदोबस्त किया गया है! कई शहरों में तो भीड़ को क़ाबू करने के लिए police को लाठीचार्ज भी करना पड़ रहा है! और ये सब इसलिए हो रहा है, क्योंकि आज Katrina Kaif के पति कल्लू विक्की भाई की film release हुई है!🤪
— KRK (@kamaalrkhan) September 22, 2023
;यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म Vicky Kaushal लीड रोल में दिखाई देंगे. जरा हटके जरा बचके’ की सफलता के बाद Vicky Kaushal एक और हल्के-फुल्के पारिवारिक ड्रामा ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ के साथ वापस आ गए हैं। आगामी फिल्म का प्रचार करते हुए विक्की ने साझा किया कि उनकी पिछली फिल्म के बॉक्स ऑफिस अच्छा प्रदर्शन किया और हमें यह विश्वास दिलाया कि कम बजट की फिल्में भी चल सकती हैं.
हमेशा कि तरह KRK ने अपनी प्रतिक्रियाएं फिल्म और विक्की कौशल पर दे डाली. बता दें की इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं जबकि मानुषी फीमेल लीड हैं. फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया है जिनके साथ मानुषी की दूसरी फिल्म है. उन्होंने बैनर की पृथ्वीराज फिल्म से सिनेमा में डेब्यू किया था. उनकी एक फिल्म जॉन अब्राहम के साथ भी है.
बता दें कि Vicky Kaushal के बारे में कहा जाता है कि वे हमेशा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अच्छे कंटेंट की तलाश में रहते हैं, और यह बात उनकी अब तक की फिल्मों से भी जाहिर होती है. इसलिए दर्शकों को उम्मीद है कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ एक अच्छी फिल्म होगी. विक्की कौशल ने कई फिल्मों से अपने टैलेंट को दर्शकों के सामने रखा हैं. उरी, मसान, राजी, संजू, सरदार उधम, मनमर्ज़ियां, जरा हटके जरा बचके जैसी फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस बेहद शानदार रही है.
एक यूजर ने KRK को लिखा, “कभी आपने हाल भी बता दिया कर, आप एक्टर के रूप में कैसे हैं,” जबकि दूसरे ने लिखा, “कल्लू भाई भाग्यशाली व्यक्ति हैं. सुपरफ्लॉप होते हुए भी कटरीना का पति है.”