Parineeti Chopra इस डिजाइनर का लहंगा पहन बनेंगी Raghav Chaddha की दुल्हन

Manish Malhotra. Parineeti Chopra, Parineeti Lehnga

Parineeti Chopra और Raghav Chadha चड्ढा आखिरकार जन्मों-जन्मों के लिए एक दूजे के होने जा रहे हैं। 24 सितंबर को कपल पंजाबी रीति-रिवाज से उदयपुर में शादी रचाने वाले हैं। जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। सभी की निगाहें परिणीति और राघव की इस शाही शादी पर टिकी हुई है. फैंस कपल की शादी की तमाम रस्मों, वेन्यू, सहित दूल्हा- दुल्हन के आउटफिट से जुड़ी हर बात जानने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. Manish Malhotra ने परिणीता की ब्राइडल लहंगा तैयार की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Parineeti Chopra, Manish Malhotra द्वारा तौयार की गयी लहंगा पहनेंगी.  रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने यह भी कहा, “परिणीति अपनी शादी के लिए बेसिक सॉलिड पेस्टल कलर का लहंगा पहनने जा रही हैं. वह स्टेटमेंट ज्वैलरी के साथ अपने लुक को निखारेंगी.”

रिपोर्ट के मुताबिक, ”Parineeti Chopra और Manish Malhotra बहुत पुराने दोस्त हैं। मनीष परी के स्टाइल से अच्छी तरह से वाकिफ हैं और वह अपनी शादी के लिए क्या चाहती हैं। इसलिए, परिणीता  हमेशा से स्योर थीं कि वह मनीष मल्होत्रा ​​का डिजाइनर लहंगा ही पहनेंगी। सूत्र ने आगे बताया, ‘परिणीति अपनी शादी के लिए बेसिक सॉलिड पेस्टल रंग का लहंगा पहनने जा रही हैं।

 

उनकी शादी के फंक्शन कुछ इस प्रकार से है…

शादी के फंक्शन

Parineeti Chopra और राघव चड्ढा के वेडिंग कार्ड के मुताबिक 23 सितंबर से कपल के शादी के फंक्शन शुरू होंगे जो 24 सितंबर तक चलेंगे। कपल उदयपुर के होटल लीला और ताज लेक पैलेस में फेरे लेगा।

चूड़ा सेरेमनी- 23 सितंबर

सुबह 10:00 बजे संगीत- 23 सितंबर

शाम 7:00 बजे राघव की सेहराबंदी- 24 सितंबर

दोपहर 1:00 बजे बारात- 24 सितंबर

दोपहर 2:00 बजे जयमाला- 24 सितंबर

शाम 3:30 बजे फेरे- 24 सितंबर

शाम 4:00 बजे विदाई- 24 सितंबर

शाम 6:30 बजे रिसेप्शन- 24 सितंबर

शाम 8:30 बजे लीला पैलेस कोर्टयार्ड

मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनका दूल्हा घोड़े या हाथी पर सवार होकर बारात लेकर नहीं बल्कि अपनी दुल्हनिया को लेने विश्व प्रसिद्ध होटल लेक पैलेस से पीछोला झील में नाव में अपनी दुल्हनिया को लेने आएंगे.

Parineeti Chopra

जी हाँ , दूल्हा Raghav Chadha दुल्हन परिणीति को Parineeti Chopra अपनी दुल्हनिया को लेने विश्व प्रसिद्ध होटल लेक पैलेस से होटल लीला तक पीछोला झील में नाव में बारात को लेकर अपनी दुल्हनिया के साथ परिणय बन्धन में बंधने के लिए जाएंगे. रॉयल गणगौर नाव जो अपने शाही अंदाज के लिए पहचानी जाती है, उसमें राघव की बारात जाएगी।