Mouni Roy ने शिमरी गुलाबी ड्रेस में जीता दिल, जन्मदिन की बात पर दिया ये रिएक्शन

Mouni Roy

मौनी रॉय  (Mouni Roy)अपने ग्लैमरस और बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड तस्वीरों से फैंस का दिल जीतती रहती हैं. मौनी का जन्म 28 सितंबर 1985 को कूच बिहार में हुआ था. इस बार 28 सितम्बर को वो अपना 37वां जन्मदिन मनाने वाली हैं.

हाल ही में पपराजी ने उन्हें स्पॉट किया और उनसे उनके बर्थडे के बारे में पूछा. इस बात पर Mouni Roy मंद-मंद मुस्कुराती हुई कहती हैं जी हाँ और फिर पैपराजी को बाय बोलते हुए निकल जाती हैं. उनकी इस शालीनता पर सभी फ़िदा हो जाते हैं. उनकी इस वीडियो पर फैंस ने लिखा, वो बहुत दयालु हैं. वहीँ दूसरे ने लिखा, सचमुच उनकी फिगर बहुत अच्छी है.

 

बता दें की Mouni Roy का  28 सितंबर को जन्मदिन है. ऐसे में उनके बर्थडे के बारे में पूछा जाने पर ये रिएक्शन काफी दिलकश लगा उनके चाहनेवालों को. वहीं, बात करें मौनी के लुक की तो पिंक कलर की शिमरी ड्रेस में मौनी बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. उनकी फिगर उस ड्रेस में और भी उभरकर आ रही थी. वहीँ उनके खुलेबाल वाकई काफी खूबसूरत लग रहे थे.  

 मौनी रॉय (Mouni Roy) एक भारतीय अभिनेत्री, गायिका, कथक नर्तकी और मॉडल हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों और टेलीविजन में काम करती हैं. उन्होंने 2007 में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ टीवी सीरियल में कृष्णा तुलसी की भूमिका के साथ अपना करियर शुरु किया था. लेकिन 2011 में देवों के देव महादेव शो के साथ उनको सफलता मिली, जिसमें उन्होंने सती की भूमिका निभाई थी.

मौनी रॉय ने साल 2018 में फिल्म गोल्ड से अपनी हिंदी फिल्म की शुरुआत की (Film Debut) और इसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था. मौनी ने अपनी स्कूली पढ़ाई पश्चिम बंगाल में ही की थी. उसके बाद ग्रेजुएशन के लिए वह दिल्ली आ गई थीं. जहां उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन की. मौनी के माता-पिता चाहते थे कि वह जर्नलिस्ट बने. जिसके लिए उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्यूनिकेशन में एडमिशन लिया. मगर किस्मत कुछ और ही चाहती थी. मौनी अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़कर मुंबई चली गई थीं.