AP Dhillon ने Shubh के भारत दौरे को रद्द करने पर परोक्ष रूप से दिया रिएक्शन

AP Dhillon, Shubh

कनाडा के रहने वाले पंजाबी सिंगर शुभनीत सिंह  (Shubhneet Singh) यानी कि शुभ(Shubh) इन दिनों काफी चर्चा में है. बीते दिनों शुभ ने भारत का अपमान किया था और पंजाबी- जम्मू कश्मीर को भारत के मैप से हटाते हुए फोटो शेयर की थी. जिसके बाद से शुभ को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इन सभी विवादों के बीच सिंगर Shubh ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है और अपने इंडियन टूर के कैंसिल होने पर चुप्पी तोड़ी है. जिसके बाद पॉपुलर सिंगर एपी ढिल्लों(Ap Dhillon) ने शुभ के स्टेटमेंट पर रिएक्शन दिया है. 

यहां तक की Shubh का भारत टूर तक कैंसिल हो गया है. अब इस मामले पर सिंगर Ap Dhillon ने आगे बढ़कर अपनी राय पेश की है. सिंगर ने अपना रिएक्शन देते हुए इंस्टा स्टोरी शेयर की हैं. एपी ढिल्लों ने बिना शुभ का नाम लिए अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा कि वह सभी सोशल मेनिया से दूर रहने की कोशिश करते हैं. उनका मानना है कि वह कुछ कहें या करें , ये खोया हुआ कारण है. कोई, कहीं न कहीं अपने हिसाब से कहानी को घुमा रहा है और ज्यादा डिवीजन पैदा कर रहा है. एक कलाकार के तौर पर उन्हें अपनी कला पर ध्यान देना पसंद है. वह हर किसी के इमोशन्स को ध्यान में रखने की कोशिश करते हैं.

AP Dhillon

Ap Dhillon ने आगे लिखा- कि स्पेशल इंटरेस्ट और पॉलीटिकल ग्रुप लगातार अपने एजेंडा को आगे बढ़ाने के लिए हमारी(आर्टिस्ट) पब्लिक इमेज को चेस के मोहरे के रूप में इस्तेमाल करते हैं. यह एक प्वाइंट पर आ पहुंचा है कि हमें न चाहते हुए अनजाने में और विभाजन को बढ़ावा देने के डर से अपने हर कदम को लेकर दो-तीन बार सोचना पड़ता है. AP Dhillon ने लिखा पॉलीटिकल ग्रुप्स और स्पेशल इंट्रस्ट अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कलाकारों को शतरंज के मोहरे के रूप में इस्तेमाल करते हैं. जबकि हम सिर्फ कोशिश कर रहे हैं. ऐसी आर्ट बनाएं जो इंडीविजुअल स्तर पर लोगों की हेल्प करें, चाहे उनका रंग, नस्ल, धर्म, राष्ट्रीयता, जेंडर कुछ भी हो.

AP Dhillon, Shubh

आखिर में Ap Dhillon ने लिखा- प्यार बांटे न कि नफरत. आइये अपने लिए सोचना शुरू करें और नफरत भरे इंफ्लूएंस को अपने विचारों पर हावी न होने दें. हम सब एक हैं. आइये मैन मेड सोशल चीजों को हमें डिवाइड न करने दें. डिवीजन ने हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है लेकिन एकता ही फ्यूचर है.

AP Dhillon के इस पोस्ट को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

गुरुवार को शुभ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भारत में अपना शो रद्द होने पर निराशा व्यक्त की. पंजाबी गायक को 23 से 25 सितंबर तक मुंबई में प्रदर्शन करना था, हालांकि, बुधवार को Book My Show ने भारत में अपना तीन महीने लंबा दौरा रद्द कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SHUBH (@shubhworldwide)