‘Fukrey 3’ ने ‘The Vaccine War’ को दी पटखनी, बॉक्स ऑफिस पर मचा घमासान

Fukrey 3, The Vaccine War, Nana Patekar

‘द वैक्सीन वॉर ’28 सितंबर को ‘Fukrey 3’ के साथ रिलीज हुई थी. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की कमाई को देखकर कहा जा रहा है कि फिल्म फुकरे 3 के साथ क्लैश की चपेट में आ गई है और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट रही है. फुकरे और फुकरे रिटर्न्स की कामयाबी के बाद फिल्म निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा ‘Fukrey 3’ को छह साल बाद लेकर आए हैं. इस कॉमेडी फिल्म को देखने के लिए दर्शक बहुत बेताब थे. अब बॉक्स ऑफिस पर आते ही इस फिल्म ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है. दोनों ही फिल्में बिल्कुल अलग जॉनर की हैं, एक में जहां दर्शक पेट पकड़ कर लोट-पोट होने वाले हैं, वहीं दूसरी आपको कोरोना महामारी की याद दिलाती है. ऐसे में ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा, दर्शक ज्यादा प्यार किसपर लुटाते हैं.

Fukrey 3 की वजह से ‘द वैक्सीन वॉर ‘ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म करती दिखाई नहीं दे रही है. फिल्म 28 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और तीन दिनों में ‘द वैक्सीन वॉर ‘4 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. यहां तक वीकेंड पर भी फिल्म का जादू नहीं चल पाया है. वहीँ  Fukrey 3 भी दर्शकों को हनी, चूचा, लाली, भोली पंजाबन और पंडित जी के किरदारों से दर्शकों को खूब अपेक्षाएं थीं, लेकिन इस फिल्म की कमजोर स्‍क्र‍िप्‍ट ने फिल्‍म की मिजाज को फीका कर दिया.

Fukrey 3

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस फिल्म का जब रिव्यू दिया था. उन्होंने इस फिल्म को पॉवरफुल बताया था. पर यह फिल्म ‘Fukrey 3’ के सामने लोगों का ध्यान अपनी और नहीं खींच पायी. तरण आदर्श ने अपने पोस्ट में लिखा था – द वैक्सीन वॉर एक महत्वपूर्ण फिल्म है जिसे सभी को देखना चाहिए. यह ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक है, यहां हीरो हमारे वैज्ञानिक हैं और विवेक अग्निहोत्री ने उन 2.40 घंटों में उनके बलिदान और ताकत को शानदार ढंग से दिखाया है. इसे देखना ना भूलें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

‘द वैक्सीन वॉर’ ने पहले दिन 0.85 करोड़ कमाए थे यानि फिल्म पहले दिन ही 1 करोड़ भी नहीं कमा सकी. दूसरे दिन फिल्म की हालत और भी बुरी रही और सिर्फ 0.9 करोड़ का कारोबार किया. वहीं अब तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन 1.50 करोड़ की कमाई की है. वीकेंड होने की वजह से फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है जिसके साथ टोटल कलेक्शन 3.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

शुक्रवार को ‘फुकरे 3’ की ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी 19.69% रही है. पहले दिन (30%) के मुकाबले दूसरे दिन नाइट शोज में दर्शकों की संख्‍या बढ़ी है, सिनेमाघरों में शुक्रवार को ‘फुकरे 3’ के नाइट शोज में 100 में से 32 सीटों पर दर्शक नजर आए. इस फिल्‍म का बजट 40 करोड़ रुपये है. दो दिनों में विदेशों में भी इस कॉमेडी फिल्‍म ने 3 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है. जबकि देश में 19.70 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन हुआ है.  ऐसे में ‘फुकरे 3’ ने वर्ल्‍डवाइड 22.70 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर लिया है. अच्‍छी बात यह है कि पहले दिन (30%) के मुकाबले दूसरे दिन नाइट शोज में दर्शकों की संख्‍या बढ़ी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fukrey 3 (@fukrey3)

 

नाना पाटेकर ने ‘The Vaccine War’ फिल्म से लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. तरण आदर्श ने कहा कि नाना पाटेकर को उनकी एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए. उन्होंने इस फिल्म के 4 स्टार्स दिए हैं. द वैक्सीन वॉर की बात करें तो ये फिल्म हिंदी, इंग्लिश, बंगला, पंजाबी, भोजपुरी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम, गुजराती और मराठी में रिलीज होगी. इसे विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है.