Akshay Kumar ने गांधी जयंती के मौके पर अपनी एक और अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक छोटी-सी क्लिप पोस्ट की और अपने फैंस को सूचित करते हुए पोस्ट में बताया है कि फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (Sky Force) अगले साल यानी 2024 में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस अवसर पर Akshay Kumar ने अपनी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का टीजर भी शेयर की है।
बात करें वीडियो की तो इसकी शुरुआत देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के भाषण से होती है। “आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है – जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान। ‘स्काई फोर्स’ की घोषणा के लिए इससे बेहतर कोई और दिन हो ही नहीं सकता था। इसे अपना प्यार दीजिये।
Akshay Kumar के इंस्टाग्राम पोस्ट में स्काई फोर्स’ की वीडियो में देखा जा सकता है की लाल बहादुर शास्त्री प्रभावशाली भाषण दे रहे हैं। जिसमें वे कहते हैं तलवार की नोंक पर या एटम बम्ब के डर से कोई हमारे देश को झुकाना चाहे या दबाना चाहे तो हमारा देश दबने वला नहीं है। एक सरकार के नाते हमारा क्या जवाब हो सकता है सिवाय इसके कि हम हथियार को जवाब हथियारों से देंगे.जय हिंद।”
फिल्म Sky Force की कहानी साल 1965 की है और यह सच्ची घटना पर आधारित है। तब भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में हमारे देश ने पाकिस्तान पर खतरनाक एयरस्ट्राइक की थी। उसी एयरस्ट्राइक की कहानी और हमारे जवानों की बहादुरी की कहानी को ‘एयर स्ट्राइक’ में दिखाया जाएगा।
View this post on Instagram
स्काई फोर्स का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने किया है। Akshay Kumar एयरफोर्स पायलट के किरदार में नजर आएंगें. इस फिल्म का डायरेक्शन दिनेश विजान ने किया है।