KRK ने ‘The Vaccine War’ का उड़ाया मज़ाक, “फिल्म ब्लॉकबस्टर नहीं ब्लॉक….

KRK, The Vaccine War

फिल्म ‘The Vaccine War’ से Vivek Agnihotri को बहुतं ज्यादा उम्मीद थी पर फिल्म पहले ही दिन फिसड्डी साबित हुई और दर्शकों का ये मनोरंजन नहीं कर पायी. इस फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से अच्छे रिस्पॉन्स मिले रहे हैं. ऐसे में खुद को एक फिल्म क्रिटिक बताने वाले बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान भला कैसे पीछे रह सकते हैं.

‘The Vaccine War’ फिल्म जिस तरह से फुस्स साबित हुई है उसको लेकर KRK ने खूब मज़ाक उड़ाया है. केआरके ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को लेकर रिव्यू किया है, जो खूब चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए फिल्म की कमाई पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि The Vaccine War ‘फिल्म के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आ गई है. ‘द वैक्सीन वॉर’ ने पठान, गदर 2 और जवान. इन सभी के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. फिल्म ने अपने पहले दिन पर 40 लाख रुपये की शानदान कमाई की है.’ उन्होंने आगे ये भी लिखा कि ‘विवेक अग्निहोत्री को अब पता चल गया होगा कि क्यों बॉलीवुड के लोग उन्हें डायरेक्टर नहीं मानते हैं.’

वहीँ उन्होंने The Vaccine War फिल्म के बुरी तरह से पिट जाने के बाद इसे ‘ब्लॉकडस्टर’ मूवी बताया है. जिसे लेकर users  खूब कमेंट कर रहे हैं. एक ने कमेंट किया, “पराया महसूस कर रहे हैं इनको इस बार सरकार ने भाव नहीं दिया है”.

 

बता दें कि द वैक्सीन वॉर’ के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर ‘फुकरे 3’ भी रिलीज हुई है. इस क्लैश के बावजूद भी पुलकित सम्राट की फिल्म ‘फुकरे 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म ने अपने पहले पर 8 करोड़ की कमाई की है, तो वहीं ‘द वैक्सीन वॉर’ ने सिर्फ 2 करोड़ का ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. ऐसे में ‘फुकरे 3′ ने द वैक्सीन वॉर’ को पछाड़ दिया है.

केआरके ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘अनुपम खेर और नाना पाटेकर खुद को सुपरस्टार मानते हैं। पहले दिन द वैक्सीन वॉर के 40 लाख के कलेक्शन ने साबित कर दिया कि लोगों की तो छोड़िए उनके घर के कर्मचारी भी उनकी फिल्में नहीं देखना चाहते। विवेक अग्निहोत्री उन्हें धर्म के नाम पर बार-बार बेवकूफ नहीं बना सकते।’