Madhura Naik: बच्चों के सामने मेरी बहन-बहनोई को मार दिया, वीडियो शेयर कर किया अपना दुख जाहिर

Madhura Naik

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध ने दुनियाभर के लोगों का दिल दहला दिया है. फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के हमले से दुनियाभर में हलचल मची हुई है. इस बीच टीवी एक्ट्रेस मधुरा नायक (Madhura Naik) ने बेहद दर्दभरी खबर फैंस को दी है. मधुरा जानी-मानी अभिनेत्री और मॉडल हैं और वह ‘प्यार की ये एक कहानी’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘हमने ली है शपथ’ और ‘तुम्हारी पाखी’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया है. एक्ट्रेस Madhura Naik ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए जाहिर किया है कि उन्होंने इजरायल-हमास युद्ध में अपने परिवार के लोगों को खो दिया है.

दुख और तकलीफ में है मेरी फैमिली

Madhura Naik ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया कि इजरायल में रहने वाले उनके बहन-बहनोई का कत्ल कर दिया है. इससे उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है. उनके वीडियो में उन्हें बोलते हुएदेखा जा रहा है की, ‘मैं मधुरा नायक, भारतीय मूल की यहूदी महिला हूं. हम यहां भारत में सिर्फ ३००० लोग बचे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhura Naik 🧿 (@madhura.naik)

 बच्चों के सामने मेरी बहन-बहनोई को मार दिया

7 अक्टूबर से एक दिन पहले हमारे परिवार ने एक साथ एक बेटी और एक बेटे को खो दिया है. ”मेरी कजिन ओडाया और उनके पति को उनके दो बच्चों की नजरों के सामने बेदर्दी से मार दिया गया. जिस दुख से मैं और मेरा परिवार गुजर रहे हैं उसे शब्दों में बया कर पाना मुश्किल है.

यहूदी होने के चलते मुझे टारगेट किया जा रहा

Madhura Naik  ने आगे कहा, ‘आज इजरायल दर्द में है. हमास की आग में बच्चे, महिलाएं और बूढ़े जल रहे हैं. कल मैंने अपनी बहन, उनके पति और बच्चों की तस्वीर शेयर की थी, ताकि दुनिया हमारा दर्द देखे.’ मधुरा नायक ने कहा, ‘मैं ये देख हैरान हूं कि फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा कैसा चला रहे हैं. मुझे यहूदी होने के चलते शर्मिंदा  किया गया और यही नहीं मुझे ह्यूमिलिएट और टारगेट भी किया गया.’ 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhura Naik 🧿 (@madhura.naik)

 

Madhura Naik ने कहा, “आज मैं अपनी फीलिंग्स जाहिर करना चाहती थी। अपने फॉलोअर्स, फ्रेंड्स, जो लोग मुझे प्यार करते हैं और जिन लोगों ने मेरा सपोर्ट किया, जिन्होंने सिर्फ मुझे प्यार दिया और जिन्होंने इतने सालों तक मेरी प्रशंसा की, मैं बताना चाहती हूं कि ये प्रो फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा इजरायल के लोगों को किलर्स की तरह दिखाना चाहते हैं. ये सही नहीं है। खुद का बचाव करना आतंक नहीं है और मैं Madhura Naik बिल्कुल क्लियर करना चाहती हूं कि मैं किसी भी तरह की हिंसा का सपोर्ट नहीं करती हूं.”

बता दें  फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने अचानक सात अक्तूबर को इस्राइल पर हमला कर दिया था, जिसमें सैंकड़ों मासूमों की जान जा चुकी है. लेकिन यह क्रूरता और बर्बरता  रुकने का नाम नहीं ले रही है. सोशल मीडिया पर युद्ध क्षेत्र से कई दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं.