Amitabh Birthday: शहंशाह ने आधी रात को फैंस के साथ ऐसे मनाया जन्मदिन, बैकग्राउंड में दिखा क्यूट मोमेंट

Amitabh Bachchan

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh) 11 अक्टूबर 2023 को अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर में बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं. बिग बी को इंडस्ट्री में लगभग पांच दशक हो चुके हैं. उन्होंने अपने अभिनय और अंदाज से हर जेनेरेशन को जोड़कर रखा है. अमिताभ बच्चन फिल्मी जगत में पिछले 4-5 दशक से लेकर अबतक सक्रिय हैं.

31 सालों से लगातार अमिताभ हर रविवार और अपने जन्मदिन के दिन अपने फैंस से जरूर मुलाकात करते हैं और इस बार भी ऐसा ही देखने को मिला. अमिताभ बच्चन आधी रात में ही अपने फैंस से मिलने पहुंचे.

Amitabh की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर फैंस का जमावड़ा देखा जा सकता है. अमिताभ अपने घर से बाहर आते हैं फिर एक प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर फैंस को वेव करते हैं. साथ ही अमिताभ फैंस को हाथ जोड़कर धन्यवाद कहते हैं. हमेशा की तरह ही उन्होंने इस बार भी पैरों में कुछ नहीं पहना था. उनके आउटफिट की बात करें तो उन्होंने गुलाबी रंग की जैकेट पहनी हुई थी और वो काफी अच्छे दिख रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

उनका अंदाज हमेशा की तरह ही दमदार था। फैंस से मुलाकात के बाद उनके घर का गेट बंद होता है और वो अंदर जाते दिखते हैं. इसी बीच जब Amitabh अपने फैंस से मिल रहे हैं पीछे अमिताभ बच्चन के बैकग्राउंड पर लोगों की नज़र अटक जाती है जो सभी के दिलों को छू जाता है.

बैकग्राउंड वीडियो में अमिताभ के पीछे ऐश्वर्या राय बच्चन, अराध्या बच्चन और नव्या नवेली बच्चन बातें करते नजर आ रही हैं. तीनों खिड़की से अमिताभ को देख रही हैं वहीँ नव्या और ऐश्वर्या एक-दूसरे से बात करते हुए नज़र आते हैं. इस दौरान जहां नव्या तस्वीर क्लिक करती दिख रही हैं वहीं ऐश्वर्या अपना फोन भी दिखाती हैं.  इस दृश्य ने लोगों को काफी इम्प्रेस किया और लोग इस मोमेंट को क्यूट और अडोरेबल बताने लगे.

वैसे इस वीडियो को देखने के बाद लोग अमिताभ को उनके जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक्टर पर भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं.11 अक्टूबर 1942 के दिन इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में Amitabh का जन्म हुआ था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by S (@shwetabachchan)

साल 1969 के दौरान फिल्म सात हिंदुस्तानी से अमिताभ बच्चन बॉलीवुड डेब्यू किया था. अमिताभ बच्चन एक्टिंग से पहले इंजीनियर बनना चाहते थे, उनका सपना था कि वह इंडियन एयरफोर्स जॉइन करे. जब अमिताभ मुंबई आए तो उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. उस समय उनका कोई भी जानने वाला मुंबई में नहीं रहता था. लेकिन उस वक्त  सिंगर महमूद ने उन्हें अपने घर में पनाह दी और उनकी काफी मदद की.

बता दें, अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ जलसा में ही रहते हैं. वो अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा और पोती अराध्या से काफी क्लोज हैं, अमिताभ अपने परिवार के साथ वक्त बिताने के किस्से केबीसी में भी बताते रहते हैं. अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 15 में नजर आ रहे हैं.