बॉलीवुड के दबंग कहे जानेवाले Salman Khan की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Tiger 3’ के ट्रेलर को लेकर फैंस का इंतजार फाइनली खत्म हुआ और 6 साल के बाद एक बार फिर से सलमान खान रॉ एंजेंट अविनाश सिंह राठौर बनकर फिल्मी पर्दे पर लौट चुके हैं और उनके साथ स्क्रीन पर साथ होंगी उनकी जोया, यानी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ.
भाईजान के धमाकेदार एक्शन ने दर्शकों की उम्मीदों को बढ़ा दिया है. टाइगर 3 दिवाली के मौके पर दस्तक देने जा रही है. ज्ञात हो की टाइगर फ्रेंइचाइजी की पिछली दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धुआँदार कमाई की थी. टाइगर 3 की ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि सलमान इस बार भी लोगों के दिलों पर छा जाएंगे. इस फिल्म का सामने आया ट्रेलर काफी दमदार है, जिसमें कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी नजर आ रहे हैं.
यशराज बैनर तले इस फिल्म में एक बार फिर से Salman Khan टाइगर बनकर अपने दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए नजर आएंगे. सूत्रों के मुताबिक फिल्म दिवाली पर रिलीज़ होगी. बता दें की जब से ‘टाइगर का मैसेज’ आया है, तब से ही फैंस इसके ट्रेलर को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
ट्रेलर की शुरुआत में एक महिला की आवाज सुनाई देती है. वो कहती हैं, “देश के अमन और देश के दुश्मनों के बीच कितना फासला है- सिर्फ एक आदमी का.” उसके बाद बाइक पर सवार टाइगर की एंट्री होते हैं और वो धमाका कर देते हैं.
इस बार इस फिल्म में Imran Hashmi भी हैं जो सलमान खान को जबरदस्त टक्कर देने आये हैं. इमरान फिल्म के ट्रेलर में ही Salman Khan की मुश्किलें बढ़ाते नजर आ रहे हैं. इमरान का लुक बहुत ही जोरदार है इस फिल्म में. बात करें इस फिल्म के रिलीज़ होने की तो अब इस फिल्म को रिलीज होने में एक महीने से भी कम समय बचा है. Salman Khan की ये फिल्म 12 नवंबर पर रिलीज होने जा रही है.