6 कमांडो से घिरे Shahrukh Khan, Y+ Security संग देखे गए इवेंट में

Shahrukh Khan

Shahrukh Khan का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो Y+ सिक्युरिटी के घेरे के साथ देखे गए हैं. गौरतलब है कि उन्हें पिछले हफ्ते ही जान से मारने की धमकी मिली थी और इसके बाद से ही महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है.

अभिनेता का Y+ सिक्योरिटी वाला वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) को लगातार जान से मारने की धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें सुरक्षा देने का फैसला किया था . दरअसल उनकी 2023 में दो फिल्में पठान और जवान ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और इन दोनों फिल्मों ने बम्पर कमाई की है. जिसकी वजह से उन्हें थ्रेट कॉल रिसीव हुए हैं. जिसकी वजह से किंग खान ने सरकार से सुरक्षा की मांग की थी.

Shahrukh Khan की इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए, महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख की सेफ्टी के साथ कोई लापरवाही नहीं बरतने का फैसला किया था और महाराष्ट्र सरकार ने  उनकी सुरक्षा के लिए IG VIP सिक्योरिटी का आदेश दिया , जिसके साथ ही उन्होंने शाहरुख की सुरक्षा व्यवस्था को Y + कैटेगरी में अपग्रेड कर दिया है.

बीते ही दिन यानी रविवार रात को SRK की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ (kuch kuch hota hai special Screening) के 25 साल पूरे होने पर मुंबई के एक थिएटर में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसके बाद इस दौरान करण जौहर, Shahrukh Khan और रानी ने वहां पर पहुंच कर दर्शकों को सरप्राइज दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि इस दौरान काजोल मौजूद नहीं थी. इस दौरान उनके साथ करण जौहर और रानी मुखर्जी भी साथ देखे गए.

बता दें इस खास मौके पर Shahrukh Khan इसी इवेंट को अटेंड करने के लिए पहुंचे थे. तब वे Y+ सिक्युरिटी के साथ थिएटर में पहुंचे. रिपोर्टों के अनुसार, अभिनेता की सुरक्षा व्यवस्था में हर समय उनके अंगरक्षक के रूप में 6 पुलिस कमांडो शामिल होते हैं. सुरक्षा दल एमपी-5 मशीन गन, एके-47 असॉल्ट राइफल और ग्लॉक पिस्तौल से लैस से रहित होता है. उनके आवास पर भी हर समय चार सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं.

हालांकि बता दें कि ये एक पेड सुरक्षा होगी, जिसका मतलब है कि शाहरुख खुद अपनी सिक्योरिटी का  खर्च उठाएंगे. इस Y + कैटेगरी सिक्योरिटी सर्विस के लिए शाहरुख महाराष्ट्र सरकार को भुगतान करेंगे. सूत्रों ने बताया की हाई पावर कमिटी के रिकमेंडेशन के बाद शाहरुख खान को Y+ सिक्योरिटी दी गई है. शाहरुख खान के साथ अब राज्य की VIP सुरक्षा यूनिट के 6 ट्रेंड कमांडो की टीम हर समय किंग खान की सुरक्षा में होगी, जो की MP-5 मशीन गन, AK-47 ऑसाल्ट राइफल और ग्लॉक पिस्टल से लैस होंगे. इसके साथ-साथ सूत्रों ने यह भी बताया की शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की सुरक्षा के अलावा उनके घर 4 मुंबई पुलिस के जाबाज चौबीसो घंटे उनकी सुरक्षा के लिए पहरा देंगे और शाहरुख खान के घर मन्नत के आस-पास से निकल रहे लोगों पर नजर रखेंगे.