Kangana Ranaut की ‘तेजस’ ने किया निराश, बचकाने डायलॉग

Tejas, Kangana Ranaut

बॉलीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut स्टारर फिल्म ‘तेजस’ आखिरकार आज 27 अक्टूबर को रिलीज हो गई. फिल्म ‘तेजस’ में कंगना रनौत के किरदार को देखने के लिए सभी लोग काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे, लेकिन अब फिल्म रिलीज हो चुकी है.  यह फिल्म देशभक्ति से परिपूर्ण है. फिल्म में कंगना रनौत स्ट्रांग फाइटर जेट पायलट ‘तेजस गिल’ की भूमिका में है. उन्हें विमान उड़ाते हुए देखना और अपने खास अंदाज में डायलॉग्स बोलते हुए देखना कुछ ऐसा है जो दर्शकों को एक्ट्रेस के प्रति आकर्षित कर देगा, ऐसा टीज़र देखकर लोगों ने कहा था. 

 

Kangana Ranaut एक अच्छी एक्ट्रेस हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है . लेकिन अगर इस बार  कंगना की नई फिल्म ‘तेजस’ देख ली, तो वो ये भी नहीं कह पाएंगे.

ऑडियंस के मुताबिक, ये फिल्म शुरू से ही आपको बोरिंग लगती है, आपको नींद आने लगेगी. इस फिल्म के सीन्स को देखते हुए लगता है कि डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा इसे बनाते बनाते खुद ही भूल जा रहे थे कि एक किरदार कब क्या कर रहा है. एक सीन में एक बात हो वहीं हीरोइन का किसी को बचाते हुए एंट्री सीन, उसका एक अतीत और फिर मिशन. आमतौर पर जब कोई सितारा वर्दी पहनता है तो थिएटर में जोश भर जाना चाहिए और खासतौर पर कंगना जैसी कमाल की अदाकारा पहने तो जोश दोगुना हो जाना चाहिए. लेकिन यहां तो ऑडियंस बोर हो रही है. देखा जाए तो हमारी एयरफोर्स पर इससे बहुत बेहतर फिल्म बननी चाहिए थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

Kangana Ranaut की फिल्म ‘तेजस’ में ऐसा कुछ भी  खास नहीं है कि इसे देखा जा सके.  ये कंगना रनौत की सबसे कमजोर और खराब फिल्मों में से एक है. कंगना ने इससे बहुत बेहतर काम करके हमें पहले दिखाया है. यहां उन्हें देखकर विश्वास ही नहीं हो रहा की ये वही कंगना है.

 फिल्म: तेजस

फिल्म की अवधि: 118 मिनट
लेखक: सर्वेश मेवाड़ा
निर्देशक: सर्वेश मेवाड़ा
निर्माता:आरएसवीपी/रॉनी स्क्रूवाला
कलाकार: कंगना रनौत, अंशुल चौहान, वरुण मित्रा , विशाक नायर और आशीष विद्यार्थी