Viral Video: दिल्ली मेट्रो में एकदूसरे पर लात घूंसे बरसाती दिखीं महिलाएं

सोशल मीडिया पर अक्सर दिल्ली मेट्रो का कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. इसमें कुछ नाच गाने के वीडियो रील्स होते हैं, तो कभी कुछ आपत्तिजनक वीडियो.

हाल ही में दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं सीट को लेकर एक दूसरे से लड़ती नजर आ रही हैं.

वायरल हो रहे इस मारपीट वाले वीडियो में एक महिला, मेट्रो के गेट के पास खड़ी है और सीट पर बैठी दूसरी महिला से कहती है जिसको तुझे बुलाना है उसे बुला ले. इतना कहने के बाद वह उस महिला को धक्का दे देती है.

ऐसा करने के बाद वह दूसरी महिला, गेट पर खड़ी महिला को मारने लगती है. इसके जवाब में पहली महिला भी दूसरी महिला को थप्पड़ जड़ देती है और पुलिस को बुलाने की बात कहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Unfilter Delhi (@unfilterdelhi)

वहीं साथ बैठे लोग इस पूरी लड़ाई का वीडियो बना रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर unfilterdelhi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है. कौन सा मेट्रो लाइन है?

इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- पता नहीं हमें क्यों नहीं दिखता ये सब…