बिग बॉस विनर व यूट्यूबर एल्विश का विवादों से गहरा नाता रहा है. अक्सर अपने किसी हरकत की वजह से वह सुर्खियों में रहते हैं. अब उनका एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है और यह मीडिया सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में एल्विश और उनके साथियों ने सागर ठाकुर नाम के यूट्यूबर के साथ सेक्टर-53 में स्थित साउथ प्वाइंट मॉल में मारपीट करते दिख रहे हैं. फिलहाल सागर ठाकुर के एफआईआर पर पुलिस ने एल्विश पर आईपीसी की, 147, 149, 323 और 506 धारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न, दिल्ली के मुकंदपुर इलाके के रहने वाले हैं. अपनी एफआईआर में उन्होंने कहा है कि एल्विश यादव ने उनके साथ मारपीट करने के साथ उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी है.
Repost & say #ArrestElvishYadav#Gurgaon police should register a case against #ElvishYadav & his associates under IPC section 307 (attempt to murder).
Elvish attempted to murder an innocent teenager!
CC @gurgaonpolice @police_haryana @DGPHaryana @cmohry @mlkhattar pic.twitter.com/i45OuITxas
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) March 8, 2024
मैक्सटर्न यानी सागर भी एक यूट्यूबर हैं, जो गेमिंग से जुड़े वीडियो बनाते हैं. यूट्यूब पर 1.6 मिलियन यूजर्स उन्हें फॉलो करते हैं. सागर ने बताया कि वह एल्विश को साल 2021 से जानते हैं. पिछले कुछ महिनों से एल्विश ने नफरत और प्रोपैगेंडा फैलाने का काम किया, जो उन्हें पसंद नहीं आया.
सागर ठाकुर के मुताबिक, उन्हें एल्विश ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया था. उन्हें लगा कि एल्विश उनसे बात करेंगे, लेकिन जब एल्विश यादव स्टोर में पहुंचे, तो उनके साथ 8 से 10 गुंडे थे, जिन्होंने शराब पी हुई थी. सभी ने उन्हें मारना शुरू कर दिया और उनके साथ गाली-गलौच भी की.
सागर ने एल्विश अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि एल्विश ने उनकी रीढ़ की हड्डी को तोड़ने की कोशिश की, ताकि वो दिव्यांग हो जाएं. मारपीट के बाद एल्विश ने सागर ठाकुर को धमकी दी कि वो उन्हें जान से मार देंगे.
सागर का कहना ये भी है कि वो लगभग बेसुध हालत में थे. उन्होंने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है और एल्विश यादव की हरकत को आईपीसी के सेक्शन 308, 307 के तहत मानव हत्या का मामला बताया है. सागर ने मांग की है कि पुलिस उनका मेडिकल टेस्ट भी करवाए.