ऑस्कर 2024 (Oscars 2024 Awards)विजेताओं की घोषणा कर दी है. इस साल इवेंट में ओपेनहाइमर और बार्बी का दबदबा रहा, लेकिन इस पूरे इवेंट में एक्स रेसलर व एक्टर जॉन सीना काफी चर्चा में बने रहे.
ऑस्कर के मंच पर जॉन सिर्फ अंडरवियर में नजर आए, जिसके बाद वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. जॉन सीना का नेकेड लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उन्हें देखकर सभी के होश उड़ गए, तो वहीं कुछ उनके इस लुक को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
दरअसल, जॉन बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन कैटेगरी के विनर के नाम का लिफाफा लेकर आए. उन्होंने न्यूड लुक में ही अवॉर्ड प्रेजेंट किया. नॉमिनेशन का ऐलान करने के बाद होस्ट जिमी किमेल ने जॉन के शरीर पर पर्दा लपेटा.
A naked John Cena and Jimmy Kimmel bicker on stage at the 2024 #Oscars pic.twitter.com/1JYd5qth6F
— The Hollywood Reporter (@THR) March 11, 2024
इसके अलावा, ऑस्कर 2024 में क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर ने कई खिताब अपने नाम किया. वहीं, बेस्ट एक्टर (Best Actor) का अवॉर्ड सिलियन मर्फी ने अपने नाम किया. बता दें कि इस फिल्म को लेकर भारत में भी बवाल मचा था. फिल्म में मर्फी ने एक साइंटिस्ट का रोल अदा किया था.
इसके अलावा, एक्ट्रेस एमा स्टोन ने फिल्म पुअर थिंग्स के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (Best Actress) का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया.
बिली ईलिश (Billie Eilish) और फिनेस ओकोनेल (Finneas O’Connell) ने बार्बी के गाने ‘वॉट वॉज आई मेड फॉर’ के लिए ऑस्कर जीता.