Watch Trailer: किसानों के दुख को बयां करेगी आम्रपाली और निरहुआ की ‘फसल’

भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट जोड़ी में से एक दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे को लोग काफी पसंद करते हैं. इन दोनों ने अबतक कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. खास बात यह है कि फैंस भी इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. अब एक बार फिर निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी भोजपुरी फिल्म ‘फसल’ में दिखेगी.

15 मार्च को महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश व बिहार के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया था. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि आम्रपाली, दिनेश लाल यादव निरहुआ की पत्नी की भूमिका में हैं और एक आदर्श पत्नी की तरह अपने पति से कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं.

आम्रपाली के अनुसार, ‘यह फिल्म न सिर्फ देश के किसानों के बीच जागरूकता लाएगी, बल्कि सरकारी तंत्र की आखें खोलेगी. ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि खेत के लहराते फसल को देखते हुए नायिका कहती है, ‘इ फसल हमनी के चीख-चीख के कहत बा कि अब हमनी के दुख क दिन बीत गइल.’

फिल्म ‘फसल’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि बिचौलिए आते हैं और फसल को बेचने की बात करते हैं. नायक मंडी में जाता है और कहता है, ‘सरकारी रेट से एक पईसा भी कम रेट में फसल नहीं बेचब.’ इसके बाद उसकी फसल को जला दिया जाता है और इसके बाद पूरा परिवार दाने-दाने को मोहताज हो जाता है.

फिल्म के ट्रेलर में किसानों की वास्तविक स्थिति और उनके संघर्ष को दिखाया गया है. जिसकी कहानी आपको सोचने पर मजबूर कर देगी.