लोकसभा चुनाव करीब है, लेकिन इससे पहले केंद्र सरकार ने सीएए यानी नागरिकता (संशोधन) अधिनियम का नोटिस जारी कर दिया है. इस कानून के लागू होने से तीन पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए गैर-मुस्लिम शरणार्थी (हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई) अब भारतीय नागरिक बन सकेंगे.
इस कानून के लागू होने के बाद, पाकिस्तान से आकर भारत में रह रहीं सीमा हैदर ने सरकार के इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की है.
पाकिस्तान में पति को छोड़कर भारत आई सीमा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जय श्रीराम और राधे-राधे बोलते हुए नागरिकता कानून पर सरकार को बधाई देती नजर आ रही हैं.’
CAA लागू होने पर अब तो सीमा हैदर के भी खुशी ज़ाहिर कर दी है। वीडियो लांच कर PM को किया धन्यवाद। आज न्यूज की हेडलाइन्स हो सकती है यह खबर।😅 pic.twitter.com/y1ZagIXGhQ
— Shubham Shukla (@ShubhamShuklaMP) March 12, 2024
सीमा ने कहा- भारत सरकार को बहुत-बहुत बधाई, मोदी जी ने कहा है वह करके दिखाया है. मैं इसके लिए मोदी जी और उनकी सरकार की ऋणी रहूंगी. उम्मीद है कि मुझे भी जल्दी ही नागरिकता मिल जाएगी. मैं अपने भाई वकील एपी सिंह को भी बहुत धन्यवाद देती हूं. इस दौरान सीमा, उनके बच्चों और सचिन के परिवार ने ‘देश का प्रधानमंत्री कैसा हो, मोदी जी जैसा हो’ के नारे लगाए. साथ ही ‘योगी मोदी की जय’ के भी नारे लगाए.
नागरिकता संशोधन कानून का सबसे ज्यादा विरोध पूर्वोत्तर राज्यों, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश में हो रहा है, क्योंकि ये राज्य बांग्लादेश की सीमा के बेहद करीब हैं.
कानून के मुताबिक 31 दिसंबर, 2014 को या उससे पहले भारत में प्रवेश कर चुके अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को ही नागरिकता मिल पाएगी.
नागरिकता (संशोधन) कानून, 2019 से पहले किसी भी व्यक्ति को भारतीय नागरिकता लेने के लिए कम से कम 11 साल भारत में रहना अनिवार्य था, लेकिन अब पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों के लिए यह समय अवधि 11 साल से घटाकर 6 साल कर दी गई है.