CAA को लेकर भड़के साउथ के सुपरस्टार विजय, कही ये बड़ी बात…

लोकसभा चुनाव करीब है, लेकिन इससे पहले केंद्र सरकार ने सीएए यानी नागरिकता (संशोधन) कानून 2019 को लागू कर दिया है. इस कानून के लागू होने से तीन पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए गैर-मुस्लिम शरणार्थी (हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई) अब भारतीय नागरिक बन सकेंगे.

इस कानून के लागू होने के बाद विपक्षी पार्टियां सरकार पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. इस बीच तमिल फिल्मों के सुपरस्टार और तमिझा वेत्री कड़गम (TVK) के अध्यक्ष थलापति विजय ने सीएए पर अपना रिएक्शन दिया है.

थलापति विजय ने तमिल भाषा में एक स्टेंटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा, “एक ऐसे वक्त में, जबह देश के सभी नागरिक सामाजिक समरसता के साथ रह रहे हैं, नागरिकता (संशोधन) कानून 2019 (CAA) जैसा कोई कानून लागू हो ये मंजूर नहीं.” बयान में थलापति विजय ने तमिलनाडु सरकार से अपील की है कि वो इस कानून को अपने राज्य में लागू न होने दे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vijay (@actorvijay)

नागरिकता संशोधन कानून का सबसे ज्यादा विरोध पूर्वोत्तर राज्यों, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश में हो रहा है, क्योंकि ये राज्य बांग्लादेश की सीमा के बेहद करीब हैं.

कानून के मुताबिक 31 दिसंबर, 2014 को या उससे पहले भारत में प्रवेश कर चुके अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को ही नागरिकता मिल पाएगी.

नागरिकता (संशोधन) कानून, 2019 से पहले किसी भी व्यक्ति को भारतीय नागरिकता लेने के लिए कम से कम 11 साल भारत में रहना अनिवार्य था, लेकिन अब पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों के लिए यह समय अवधि 11 साल से घटाकर 6 साल कर दी गई है.