साल 2019 में रिलीज हुई वॉर का सीक्वल इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. फिल्म के पहले पार्ट में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जबरदस्त एक्टिंग और एक्शन को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब ‘वॉर-2’ में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की एंट्री भी हो गई है.
खबरों की मानें, तो अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर एक्शन अवतार में दिखेंगे. फिल्म में जूनियर एनटीआर विलेन की भूमिका में दिखेंगे.
फिल्म ‘वॉर-2’ की शूटिंग को ऋतिक 60 दिनों में पूरा करेंगे. वैसे ऋतिक ने 7 मार्च से ‘वॉर-2’ की शूटिंग को शुरू कर दिया है. खबरों की मानें, तो फिल्म की शूटिंग अगले साल पूरी हो जाएगी. इन दोनों के अलावा, वॉर 2 में कियारा आडवाणी भी दिखेंगी.
अगर ऋतिक के बारे में बात करें, तो हाल ही में उन्हें फिल्म फाइटर में देखा गया था. ऋतिक के अलावा, फाइटर में दीपिका पादुकोण , अनिल कपूर , करण सिंह ग्रोवर , अक्षय ओबेरॉय और ऋषभ साहनी भी थे. देशभक्ति पर आधारित फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी को दिखाया गया.